Elon Musk Buys Twitter:
दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीद लिया है. ट्विटर को खरीदे जाने को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चा हो रही थी. अंतर्राष्ट्रीय समाचार एजेंसियों के मुताबिक Elon Musk ने ये डील 44 बिलियन डॉलर यानी की 3 हजार 368 अरब रुपए में फाइनल की है. फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार यानी 25 अप्रैल 2022 को इस एग्रीमेंट पर पहुंचने के लिए ट्विटर के बोर्ड मेंबर की काफी देर तक मीटिंग चली. इसमें ट्विटर के 11 बोर्ड मेंबर मोजूद थे. इन सभी ने मिलकर फाइनल डील को लेकर फैसला लिया.
Table of Contents
Twitter में Elon Musk क्या क्या बदलाव कर सकते है?
ट्विटर से डील फाइनल होने के बाद Elon Musk ने एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने ट्विटर में बड़े बदलाव करने के बारे में संकेत दिए है. उन्होंने लिखा ” Free Speech किसी भी मूल लोकतंत्र का अधिकार रहा है और ट्विटर ऐसा ही डिजिटल टाउन है. जहा मानवता के भविष्य के लिए विभिन्न मुद्दों पर बहस होती है. मैं इसमें नई सुविधाएं जोड़कर इसे पहले से और बेहतर बनाना चाहता हूं. ट्विटर का algorithm open source किया जायेगा ताकि लोगो का भरोसा जीता जा सके. और अब ट्विटर पर सभी लोगो के अकाउंट Authenticate किया जायेगा और बोट्स को पूरी तरह से खत्म किया जायेगा. ट्विटर में जबरदस्त क्षमता है मैं कंपनी के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं. इसे अनलॉक करने के लिए मैं यूजर का आभार व्यक्त करता हूं”
Twitter के Share Holder को मिलेगा पैसा
Elon Musk की मालिकाना हक वाली कंपनी बनने के बाद ट्विटर के हर शेयर होल्डिंग शख्स को हर शेयर के बदले 54.2 डॉलर यानी की 4148 रुपए कैश मिलेंगे. शेयर की ये कीमत Musk के ट्विटर में 9% की हिस्सेदारी का खुलासा करने से पहले के मुकाबले 38% ज्यादा है.
यह भी पढ़े: Elon Musk नहीं है दुनिया के अमीर शख्स
कब दिया Elon Musk ने ट्विटर को खरीदने का ऑफर?
पिछले कई दिनों से ट्विटर को लेकर उनकी प्रतिक्रिया चर्चा में रही है. Elon Musk ने ट्विटर को खरीदने का ऑफर तब दिया था जब उन्होंने कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल होने से इंकार कर दिया था. Musk के इस कदम ने उनके बड़े प्लान की तरफ इशारा कर दिया था.
ट्विटर के CEO Parag Agrawal ने 11 अप्रैल को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी कि वे बोर्ड को ज्वाइन नहीं कर रहे है. इससे पहले ट्विटर में हिस्सेदारी खरीदने के बाद Elon Musk ने एक और ट्वीट किया था. उन्होंने एक Poll के जरिए लोगो से पूछा था कि ट्विटर पर एडिट बटन होना चाहिए या नही. इसे रिट्वीट करते हुए पराग अग्रवाल ने कहा था कि लोग इस Poll कर Reply सोच समझकर करे क्योंकि इसका रिजल्ट काफी अहम होगा.
Twitter CEO ने क्या दी बड़ी चेतावनी?
समाचार एजेंसी के मुताबिक, ट्विटर के CEO Parag Agrawal ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा की ” Elon Musk के हाथो इस निजी डील के जाने के बाद ट्विटर का भविष्य अंधकार में है. अब कॉमेंट किस दिशा में जायेगी ये किसी को नहीं पता है” Parag की मुसीबतें यह बता रही है की जल्द ही पराग की ट्विटर से विदाई हो सकती है. पराग ने अपनी एक मीटिंग में सभी बोर्ड मेंबर से भी यही कहा था की जैसे ही ये डील हो जाती है तो हम फिर ट्विटर के बारे में कुछ नही कह सकते है किस दिशा में जायेगा. इन सभी सवालों के जवाब अब Elon Musk ही दे सकते है.
यह भी पढ़े: क्यों कई CEOs लेते है सिर्फ 1$ यानी 73 रुपए Per Month सैलरी
दोस्तो Elon Musk के ट्वीटर खरीदने(Elon Musk Buys Twitter) और बदलाव करने पर आपकी क्या राय हमें कमेंट में जरूर बताएगा और ऐसी ही अपडेट के लिए हमारी साइट का नोटिफिकेशन चालू कर ले. आपका जो भी सवाल है नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है.
धन्यवाद।