पहाड़ों पर लटके मिले ताबूत जानिए क्या है इसके पीछे का रहस्य | Hanging Coffin Mystery

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Hanging Coffin Mystery: पथरीली चट्टानों पर खतरनाक अंदाज में लटकते हुए यह ताबूत अपने अंदर एक गुमनाम कबीले के कई राज छुपाए बैठे हैं। चाइना की दूरदराज पहाड़ियों में ऐसा हैरान करने वाला मंजर देखकर मालूम होता है कि शायद यह कोई Graveyard है। एक ऐसा ग्रेव्यार्ड जिसको Vertically बनाया गया था लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर क्यों?

Hanging Coffin क्या है?

China की Sichuan और Yunna में ऐसा मंजर किसी एक चट्टान पर नहीं बल्कि यहां कई छोटी-बड़ी चटाने है। जिस पर यह हैरतअंगेज मंजर देखा जाता है। कई ताबूत 100 फीट तो कई 400 फीट तक की ऊंचाई पर भी देखे जा चुके हैं अभी तक चाइना में Total ऐसे 131 लटके हुए ताबूत पाए गए हैं। जिनमें से कुछ तो ऐसे हैं जो 3000 साल से भी ज्यादा पुराने हैं।

लाइमस्टोन की चट्टानों पर इतनी ऊंचाई तक चढ़ना वहां ताबूत के लिए लकड़ी के फट्टे गाढ़ना और फिर कई 100kg वजनी ताबूत को ऊपर ले कर जाना एक ऐसा काम है जो शायद आज के Modern Equipment की मदद से करना भी काफी चैलेंजिंग हो तो आखरी यह काम हजारों साल पहले कैसे किया गया था इससे भी ज्यादा इंपॉर्टेंट यह जानना है ऐसा क्यों किया गया था कि उनके पास जमीन खत्म हो गई थी या यह लोग रहते ही पहाड़ों के अंदर रहते थे।  कौन थे वह लोग और ऐसा क्या हुआ था कि आज इस टाइप का कोई अता-पता नहीं है।

बो कोन है?(Hanging Coffin Mystery)

यहां के लोगो का मानना है कि ये लोग Legends थे जिनके पास उड़ने की ताकत मौजूद थी। पर क्या यह हकीकत है या फिर सिर्फ एक अपसाना। 3000 साल पहले चाइना के Sichuan और Yunna प्रांत में BO के नाम से एक कबीला रहता था। History में हमें इस कबीले के बारे में ज्यादा कुछ तो नहीं मिलता सिर्फ इतना मालूम है कि 1573 में आज से करीब 450 साल पहले Ming Dynasty ने चाइना पर कब्जा किया और साथ ही Ming Imperial Army ने तमाम बो जनजाति के लोगों को चुन चुन कर मार डाला।

बो जनजाति के लोगों की नस्ल तो खत्म हो गई और साथ ही इनसे जुड़े कई राज भी इस दुनिया से चले गए जिनमें सबसे बड़ा राज लटकने वाले इन ताबूतो का था।

Hanging Coffin Mystery

Central China का यह हिस्सा हजारों मील तक छोटे बड़े पहाड़ और चट्टानों से भरा हुआ है इनमें से ज्यादातर चट्टाने काफी रहस्यमी है जहां आज तक कोई नहीं जा पाया। कुछ चट्टाने जो आबादी से करीब है वहां ताबूत देखे जा सकते हैं लेकिन उन तक पहुंचना फिर भी बहुत मुश्किल है क्योंकि यह चट्टाने आम चट्टाने नहीं बल्कि पथरीली, नुकीली और बिल्कुल सीधी चट्टाने है।

कई ताबूत तो चट्टानों पर दूर से ही नजर आ जाते हैं रिसर्चर ने मिलने वाले ताबूतो का सैंपल लिया तो मालूम पड़ा कि इनमें से सबसे पुराना 3000 साल पहले बनाया गया था। इसी सबूत से हमें यह मालूम पड़ा है कि बो जनजाति के लोग 3000 साल पहले भी यहां रहा करते थे।

यह भी पढ़े: 5 गजब की खोज जिसने सभी को हैरान कर दिया

एस्टीमेट लगाया गया है कि इस प्रांत में मौजूद हजारों ताबूत छुपे हो सकते हैं जाहिर है जो कबीला इतना पुराना हो उसके सिर्फ 131 ताबूत कैसे हो सकते हैं। इस ताबूत की खास बात यह है की इनको लकड़ी के Single Piece से बनाया गया था। Experts का मानना है कि उस दौर में अगर कोई टूल था तो वह था सिर्फ कुल्हाड़ी। इसका मतलब है कि वो कबीले के लोग सिर्फ कुल्हाड़ी की मदद से बड़े तरफ के तने का अंदरूनी हिस्सा काटकर उसको ताबूत का रूप देते थे।

China Exploration और Research Society की तरफ से एक Campaign Arrange की गई जिसमें दुनिया भर के Archaelogist researchers ने छुपे हुए इन लटके हुए ताबूत को ढूंढने का फैसला किया ताकि इस रहस्य को सुलझाया जा सके।

प्रांत Yunna में एक चट्टान पर 6 ताबूत लटके थे रिसर्चर्स ने इन तक पहुंचने का प्लान बनाएं। ताबूत तक सीधा पहुंचना एक्सपीरियंस Cliff Climbers के लिए भी काफी मुश्किल था इसी वजह से Cliff दूसरे रास्ते से चढ़कर रस्सियों की मदद से Climbers को नीचे सीधा उन 6 ताबूत के पास उतारा गया। यह बहुत ही खस्ताहाल के ताबूत थे जिनको लकड़ी के जिन तनों की सपोर्ट पर रखा गया था वह भी बिल्कुल गल चुकी थी और किसी भी वक्त टूट सकती थी। Climbers को इन ताबूतों के अंदर जो कुछ मिला उसने इस रहस्य को सुलझाने के बजाय उलझा दिया।

रिसर्चर्स को ताबूत के अंदर क्या मिला?

इनमे मौजूद हड्डियों पर रिसर्च की गई तो मालूम पड़ा की एक ताबूत में एक से ज्यादा इंसानों को हड्डियां मौजूद है।इसके अलावा इन हड्डियों पर मिट्टी भी चिपकी हुई थी। पहले तो यह सोचा गया की शायद बारिश का पानी से चट्टानों की मिट्टी ताबूत के अंदर अपना रास्ता बनाकर चली गई होगी लेकिन बाद में पता चला की बो जनजाति के लोग असल में मुर्दों को मिट्टी में दफन करते थे और बाद में जब बॉडी गल जाती थी फिर उसको निकालकर ताबूत में रखा करते थे ढांचे को ताबूत में डाल कर खाली हिस्सो में रेत भर दी जाती थी शायद इसलिए ताकि ताबूत को ऊपर चढ़ाते वक्त अंदर मौजूद हड्डियां हिल न सके।

इस रेत की वजह से ही यह ताबूत 250kg वजनी है तो अब सवाल यह है कि जिन चट्टानों पर अकेले इंसान का चढ़ना भी नामुमकिन है वहां तक इतने वजनी ताबूत को कैसे ले जाया गया जाहिर सी बात है उस दौर में बो जनजाति के लोगों के  पास कोई मशीन तो नहीं थी लेकिन 3000 साल पहले बो जनजाति के पास कस्सियां, छीनी, हथोड़ा और सबसे बढ़कर मैन पावर मौजूद थी।

जिन चट्टानों पर बो जनजाति ने ताबूत रखे थे। उनकी जब अच्छे से जांच की गई तो रिसर्चर्स को जहां चट्टान पर छोटे-छोटे छेद भी मिले। यह छेद किसी सूरत में नेचुरल नहीं लग रहे थे बल्कि इन को किसी ने छीनी और हथौड़ी की मदद से किया था ऐसा मालूम होता है कि इन छेदो का जरूर इन ताबूतो से कोई कनेक्शन है।

यह भी पढ़े: 10 अद्भुत जगह जिनको देखकर रह जायेंगे हैरान

कैसे इतनी ऊपर ताबूत को रखा गया?

शायद वे लोग इसमें बांस के डंडे डालकर ऊपर चढ़ने के लिए एक सपोर्ट बनाते थे इस रहस्य को सुलझाने के लिए  एक एक्सपेरिमेंट करने की जरूरत थी। 2003 में डिस्कवरी चैनल की एक टीम ने ये एक्सपेरिमेंट करने का फैसला किया।

उन्होंने बो जनजाति के लोगों के जैसा ताबूत बनाया उसके बाद चट्टान में सुराख करके उसमें बांस का डंडा फसाया गया जिस पर एक आदमी आसानी से खड़ा हो सकता था इसी तरीके से 5 से 6 सीट की दूरी पर चट्टान में सुराख किए गए और उसमें डंडे गाड़े गए। उसमे बांस के डंडे एक तरह के स्टेप्स थे जो चट्टान पर ऊपर चढ़ने के काम आते थे जिस ऊंचाई पर ताबूत को रखा जाना था वहां एक डंडे को Pulley के तौर पर इस्तेमाल किया गया। आजकल की मॉडर्न पुली में तो बॉल बैरिंग होती है जिससे रस्सी को गोल घूमने में आसानी हो जाती है।

Hanging Coffin Mystery

रस्सी को इस देसी पुली से गुजारकर ताबूत को दूसरी तरफ से ऊपर भेजा गया क्योंकि पुली की मौजूदगी से 50 प्रतिशत लोड कम हो जाता है। इसी वजह से वर्कर ने बड़ी आसानी से ताबूत को 300 फिट ऊपर पहुंचा दिया।

ऊपर मौजूद वर्कर का दूसरा ग्रुप मौजूद था जिसने Already चट्टान पर लकड़ी की Base बना रखी थी उन्होंने ताबूत को Base पर रख दिया। 12 लोगों की शिरकत और 3 दिनों की मेहनत के बाद रिसर्चर्स का ये एक्सपेरिमेंट कामयाब हो चुका था और उनका ख्याल है बो जनजाति के लोग भी इसी तरीके से ताबूत ऊपर चढ़ाया करते थे। मिलने वाले कई ताबूतो के अंदर Fine Linen से बने ऐसे कपड़े भी मिले उन कपड़ों का डिजाइन same to same इसी तरह दिखता था। इससे यह जाहिर होता है कि बो जनजाति के लोग Silk Worm Cultivation के माहिर थे इसके अलावा ये लोग बहुत ही Rifined Linen भी बना सकते थे। इसी रिसर्च के दौरान एक्सपर्ट्स को बो जनजाति से जुड़ा बहुत ही मजेदार सबूत मिला।

जो कपड़े हजारों साल पहले बो जनजाति बनाकर ताबूत में रखा करते थे बिलकुल इसी तरह के कपड़े आज भी China के ग्रामीण क्षेत्रों मे बनाए जाते हैं।

Lin Xiang कोन थे?(Hanging Coffin Mystery)

यह इस बात की निशानी है कि Ming Dynasty में मारे जाने वाले बो जनजाति के लोगों की पूरी नस्ल खत्म नहीं हुई थी बल्कि कुछ लोग तब जिंदा बचने में कामयाब हो गए थे बच जाने वाले लोग अब कहां है और वह अब अपने Elders की ट्रेडिशनल को पूरा क्यों नहीं कर रहा यह भी एक अलग रहस्य है है Sichaun University से ताल्लुक रखने वाले प्रोफेसर Lin Xiang है।

जिन्होंने अपनी जिंदगी के 30 साल इन Hanging Coffins पर रिसर्च करके गुजारे हैं उनका कहना है कि ताबूतो को पथरीली चट्टानों पर रखने के दो कारण हो सकते हैं पहला यह कि जितना ऊंचाई पर होगा उतना जल्दी मुर्दे को जन्नत तक पहुंचा पाएगा दूसरा कारण काफी प्रैक्टिकल है बो जनजाति के लोग अपने प्यारों की बॉडी को जंगली जानवरों और  दुश्मनों से बचाना चाहता था और चट्टानों के बीच में लटकाने से coffins तक पहुंचना करीब नामुमकिन ही है।

यह भी पढ़े: 5 अजीबोगरीब बाइक्स जिन्हे देखकर उड़ जायेंगे होश

निष्कर्ष(Hanging Coffin Mystery)

आज के इस पोस्ट में हमने Hanging Coffin Mystery से जुड़ी रहस्यमय जानकारी दी है। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसके शेयर जरूर करना और ऐसी ही मजेदार रहस्यमय जानकारियों के लिए हमारी साइट का नोटिफिकेशन चालू कर ले।
धन्यवाद।


WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!