दोस्तो आज के इस लेख में आपको एक ऐसी अनोखी शादी के बारे में बताने वाले है जिसके बारे में न तो आपने कभी सुना होगा और न आपने ऐसी शादी होते हुए देखी होगी। तो दोस्तो चलिए जानते है।
जानिए इंडिया की सबसे अनोखी शादी के बारे में!
दोस्तो आपने कभी ऐसे किसी भारतीय शादी के बारे में सुना है जिसमे न तो कोई फेरे हुए न कोई मंडप था न कोई हवनकुंड और न ही कोई पंडित था। तो सोचिए की यह शादी कैसे रही होगी। दोस्तो उड़ीसा में एक युवा जोड़े ने कुछ ऐसे ही अनोखी शादी की है। जिसमे उन्होंने शादी के रीति रिवाजों की बजाय सविधान को साक्षी मानकर उसकी सपत लेते हुए अपनी शादी की।
यही नहीं शादी के बाद दोनो ने मेहमानों से महंगे गिफ्ट लेने की बजाय ब्लड डोनेट का आग्रह किया और मेहमानों को यह भी समझाया कि वो अपनी मृत्यु के बाद अपनी बॉडी ओरगंस को दान करके बहुत से लोगो का भला कर सकते है। यहां तक की शादी के रिसेप्शन में खाने के पास रक्त दान शिविर की भी व्यवस्था की गई। जिसमे दोनो नवविवाहित जोड़ों के साथ साथ मेहमानों ने भी ब्लड डोनेट किया।
दोस्तो आपको इस अनोखी शादी के बारे में क्या कहना है कॉमेंट सेक्शन में जरूर बताएगा। और ऐसे ही Interesting Information के लिए हमारी साइट The Hindi Fact के Notification Bell पर किल्क कर लें ताकि आपको हमारे नये Fact का सबसे पहले Update मिल जाए। और आपका कुछ भी सवाल हो मुझे कॉमेंट करो उसका उत्तर आपको जरूर मिलेगा।
धन्यवाद।
यह भी पढ़े : जेठालाल की बेटी ने जीत लिया सबका दिल
Vicky Katrina ने अपनी शादी 80 करोड़ में बेची
धरती को कितना गहरा खोदा जा सकता है
2 thoughts on “इंडिया की सबसे अनोखी शादी | India’s most unique wedding”