Kaalkoot web series review: किसी फिल्म या सीरीज का अच्छा लगना, बुरा लगना नॉर्मल सी बात है, लेकिन किसी शो को देखकर डर लगना यह नॉर्मल नहीं स्पेशल है। डर भी थोड़ा हल्का शब्द है। सदमा ज्यादा सूट करेगा। इस नई वेबसीरीज को एकदम फ्री में देख सकते हो आप। कालकूट एक नया शो आया है जियो सिनेमा पर। जरा ट्राय करके देखिए एक बार। वादा करते है आप जिंदगी भर नहीं भूल पाओगे।
कालकूट वेब सीरीज रिव्यू
सिर्फ एक आइडिया देने के लिए कि यह शो कितना ज्यादा भयानक और सच के नजदीक होने वाला है। एक मजेदार चीज बताए। इसी शो के मेकर्स ने Gangs of Wasseypur जैसी कड़क क्लासिक फिल्म डिलीवर की थी किसी जमाने तो समझ लो इस सीरीज का लेवल कहां पर जाने वाला है। रास्ते पर चल रही एक अकेली लड़की। चेहरे पर खुशियां है। किसी दोस्त वगैरह से मिलने का इंतजार। ऐसा सीन हम रोज देखते हैं अपनी जिंदगी में लेकिन जो नहीं देखा कभी वो है इस चेहरे का सिर्फ एक सेकंड में पूरा आकार बदल जाना, वो भी तेजाब की आग से खतरनाक क्राइम जिसको सिर्फ सोचकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं लेकिन शहर में कुल 28 केस हुए ऐसे। सॉल्व सिर्फ दो हो पाए।
बस इस रिकॉर्ड को तोड़ने शहर में एक नया रक्षक कदम रखता है। लेकिन भाई साहब पुलिस की वर्दी से इतना डरते हैं कि नौकरी से इस्तीफा तैयार है लेकिन यहां पर कहानी में बड़ा मजेदार ट्विस्ट है। ट्विस्ट कहिए या फिर किस्मत का खेल क्योंकि जो लड़की अस्पताल में पड़ी हुई है अपने आधे बचे हुए चेहरे के साथ। एक्चुअली वो कुछ टाइम बाद अपने इंस्पेक्टर भैया के घर में हो सकती थी, वो भी उनकी पत्नी बनकर।
जी हां, फोटो आया था रिश्ते के लिए। भैयाजी से विचार कर रहे थे कि मिलने को हां बोला जाए कि ना। कौन जानता था कि दोनों की मुलाकात तो हुई लेकिन हॉस्पिटल के बेड पर वो भी इस तरह। अगर कहानी को दूसरे एंगल से देखिए। ये लड़की जिसका चेहरा जला दिया गया वो अभी भी लड़कों से चैट कर रही है। इंटरनेट पर लगातार फोटो, इनका चेहरा, मेल आईडी भी इनकी है और मैसेज भी धड़ाधड़ आए जा रहे हैं। कैसे पॉसिबल है एक इंसान दो जगह कैसे। तब समझ आता है जो 28 केस आजकल ऑफलाइन सॉल्व किए जा रहे हैं, उनका मास्टरमाइंड तो ऑनलाइन छुपा हुआ है कंप्यूटर की दुनिया में।
देखो यार जिस शो के नाम में ही काल लिखा हो मतलब मौत। साफ इशारा है कि यह सीरीज कमजोर दिलवालों के लिए बिल्कुल नहीं है तो जरा संभलकर देखिएगा। अंदर कुछ डिस्टर्बिंग सीन हैं जिनको देखकर शायद आप घबरा जाओ। कुछ जगह पर लैंग्वेज भी थोड़ी गालियों से भरी है। जैसे गैंग्स ऑफ वासेपुर को देखकर ऐसा लगता है कि हम किसी दूसरी दुनिया में चले गए। पूरे तीन घंटे बिहार की गलियों में बैठकर फिल्म देख रहे हैं। ठीक वैसे ही कालकूट की एक अलग दुनिया है, जिसमें आप दलदल की तरह फंसते चले जाओगे। इसकी कहानी आपको बार बार अंदर खींच लेगी। इस शो की बेस्ट चीज है उसका स्टोरी नरेशन। मतलब कहानी आगे बढ़ाना और कैसे बताना है। सस्पेंस फिर पूरे आठ एपिसोड देखने को मजबूर कर देंगे।
सस्पेंस से भरी हुई कालकूट वेब सीरीज
साथ में एक कहानी आपको स्क्रीन पर दिख रही है, दूसरी आपको फील करवाई जाएगी। बिना दिखाए ये शो देखते वक़्त समझ आएगी आपको पर्सनल लेवल पर और फिर जो सीरीज का क्लाइमेक्स है उसका कोई अनुमान नहीं है। एंडिंग देखकर होश उड़ जायेंगे। आपने दूर दूर तक नहीं सोचा होगा कि ऐसा होगा। सबसे कमाल की बात तो इस शो का हर कैरेक्टर खराब है। मतलब कोई पॉजिटिव, कोई नेगेटिव नहीं। हर कोई ग्रे शेड सबके अंदर शैतान है। इसीलिए पूरे आठ एपिसोड में आप कन्फ्यूज हो जाओगे।
शक करना किस पर है, किसके लिए बुरा लगना चाहिए? किसके लिए हमदर्दी फील करनी है? बाकी विजय वर्मा सिर्फ नाम ही काफी है। ये एक्टिंग करते हैं। ऐसी जो एक्टिंग लगती नहीं है। एकदम नैचुरल। श्वेता त्रिपाठी अपनी मिर्जापुर की गोलू इनका कैरेक्टर सबसे ज्यादा कॉन्ट्रोवर्शियल है। शो में इन पर गुस्सा भी आ सकता है। आपने सोचा नहीं होगा।
इन शॉर्ट कालकूट एक दमदार लेकिन अंडर रेटेड वेबसीरीज है जो बड़े बड़े नामों को पछाड़ देगी। अपने कांटेंट के दम पर 5 में से पूरे चार स्टार। पहला स्टार एकदम ऑथेंटिक सिनेमा कोई मिलावट नहीं। दूसरा कहानी और कहानी बताने का तरीका। मतलब एक कहानी के अंदर छुपाकर दूसरी कहानी सुनाना जो तीसरी तक लेके जाएगी। प्लॉट सब प्लॉट जबरदस्त।
तीसरा परफॉर्मेंस बहुत सॉलिड है। पूरी कास्ट के लिए तालियां और चौथा डायरेक्शन, डर, सस्पेंस, थ्रिल सबकुछ है अंदर। एक प्वाइंट ऐसा भी आएगा जब शो में आप खुद को भी देखोगे नेगेटिव। एक छोटी सी शिकायत पुलिस वाला एंगल थोड़ा और एक्सप्लोर किया जाता है, जिसमें पॉलिटिक्स का रोल एक्सपोज़ मारते तो मजा आ जाता। मेरे दोस्त टाइम वेस्ट मत करो। बहुत जबरदस्त वेबसीरीज है। साथ में एकदम फ्री। इस फ्राइडे का बेस्ट डेब्यू होगा इस शो को देखना।
यह भी पढ़े:
- Aditi-Siddharth: अदिति राव हैदरी ने गुपचुप रचाई दूसरी शादी, 400 साल पुराने मंदिर में लिए फेरे
- दुनिया के टॉप 10 सबसे लोकप्रिय एक्टर | Top 10 Most Pouplar Celebrities 2024
- Top 10 Most Expensive Valentines Day Gifts of Bollywood Actress