Talk To Me Movie Review: क्या आप भी फालतू पकाऊ हॉरर मूवी देखकर थक चुके जिसमें डर कम और कॉमेडी ज्यादा भरी होती है तो फिर आज एक ऐसी फिल्म के बारे में बता दिया आपको जिसको दुनिया की सबसे डिस्टर्बिंग फिल्म बोला जा रहा है। जी हां, बहुत सारी न्यूज बाहर आई हैं जिसमें उनको बीच में रोकना पड़ा क्योंकि लोग फिल्म को देखकर बेहोश हो रहे थे।
टॉक टू मी मूवी रिव्यू
ऊपर वाली बात मजाक लगती है। ऐसी गलती मत करना प्यारे। मैंने कल देखी। यकीन मानिए कल नींद पूरी रात मेरी आंखों से गायब थी। “Talk To Me” इस फिल्म का बहुत हल्ला हो रहा है पूरी दुनिया में क्योंकि ये ऐसा सिनेमा है जिसकी कोई लिमिट नहीं है।
डर वह भी बिना किसी फिल्टर के। सबसे पहले बड़ी सी वॉर्निंग देते है, जिसको इग्नोर बिल्कुल मत करना। फिल्म सच में बहुत भयानक है कि दिमाग में नेगेटिव थॉट्स भर सकती है। रियल लाइफ में कमजोर दिल वाले लोग इस फिल्म को 1920 समझकर देखने की गलती मत कर बैठना। अंदर जेनुइनली बहुत सारे डिस्टर्बिंग सीन हैं। आप तैयार नहीं होंगे तभी अचानक से स्क्रीन पर कुछ ऐसा आएगा कि दिल की धड़कन रॉकेट बन जाएंगी।
टॉक टू मी मूवी की कहानी
कहानी का कनेक्शन अपनी दुनिया से अलग एक दूसरी दुनिया में रहने वाले भूत वगैरा के साथ है जो तड़प रहे हैं। वापस आने को हमसे मिलने और फिर मुलाकात होती है कुछ ऐसे लोगों से हमारी जिनके पास एक तरीका है वो भूत वगैरह से बातचीत करने का। यहां देख रहे हो?
असलियत में एक दरवाजा है अपनी दुनिया में उन लोगों को बुलाने का जिनकी मौत टाइम से काफी पहले हो गई। अकाल मृत्यु। अब इस हाथ को इस्तेमाल करना भी कठिन काम नहीं है। कोई मंत्र वगैरह नहीं बोला। सिर्फ इतना कह दीजिए टॉक टू मी। मुझसे बात करो। अगले सेकंड आपके सामने एक आत्मा बैठी होगी, जो अच्छी या बुरी दोनों में से कोई भी हो सकती है। बस वो तड़प रही है वापिस एक शरीर में जाने को।
बस इस खेल की एक छोटी सी शर्त है जिसको भूल गए तो फिर अपना शरीर भी भूल जाओ वो आत्मा परमानेंट गेस्ट बन जाएगी आपकी जिंदगी में। एक्चुअली इस हाथ को अपने हाथ से छुड़ा देना आपको 80 से 90 सेकेंड के बाद अगर ये हाथ उसके बाद भी आपके हाथ में है तो क्या सोच रहे है मौत हो जाएगी? नही ये लोग दूसरी दुनिया में भेज देंगे आपकी आत्मा को। वहां जो होगा उसके साथ आप सोच भी नहीं सकते।
अब इस फिल्म में क्या कांड हुआ जानते हैं। एक लड़की ने हाथ को पकड़ लिया मजे मजे में लेकिन दरवाजा तो लोगों ने खोल दिया। उसे से इस लड़की की मरी हुई मां की आत्मा की एंट्री होती है इस गेम में जिसने खुद की जान ली थी। कुछ टाइम पहले वह वापस आई है अपनी बेटी से मिलने। इधर इंसान पर तो भरोसा करना मुश्किल है। क्या आप एक आत्मा पर यकीन करोगे कि वो वाकई उस लड़की की मां है या फिर कोई शैतान आ गया है इस लड़की के दिमाग के साथ थोड़ी सी चीटिंग करके और वो इस दुनिया में इंसानों के साथ रहना चाहता है हमेशा हमेशा के लिए।
Talk To Me मूवी का कॉन्सेप्ट बहुत अलग है आपकी नॉर्मल हॉरर मूवी से। सिर्फ आंखों से नहीं देखना है, दिमाग लगाना पड़ेगा इस फिल्म को समझने के लिए। इंटेलिजेंट सिनेमा ये इंजीनियर्स या फिर काउंसलिंग का फॉर्मूला पुराना हो गया। बार बार कितनी बार रिपीट भी हो गया, इसीलिए कहानी पहले से प्रिडिक्ट कर लेते हैं हम लोग। कुछ भी नया नहीं मिलता देखने को लेकिन Talk To Me का अगला सीन क्या होगा, कहानी कैसे आगे बढ़ेगी और किस हद तक जा सकती है, आप सोच भी नहीं सकते।
दिमाग में डर पैदा कर देगी यह मूवी
बहुत ज्यादा पागलपन है डिस्टर्बिंग सीन, जिनको देखना हर किसी के बस की बात नहीं है। इस बात को दिमाग में बिठा लीजिए। शरीर को ऐसे अजीबोगरीब तरीके से मोड़ना तोड़ना भाईसाब, आपका शरीर तैयार नहीं है थिएटर में बैठकर ये सब एक्सपीरियंस करने के लिए। कुछ ऐसी चीजें दिखाई जाएंगी जो शायद आप जिंदगी भर कभी नहीं भूल पाओगे और पता है हर दूसरी फिल्म में आपको डराया जाता है डर दिखाकर भूत, शैतान, आत्मा, राक्षस जो आपको नुकसान पहुंचाना चाहते है लेकिन इस फिल्म में बताया है आप खुद अपने सबसे बड़े दुश्मन हो।
आपका दिमाग कैसे डर बनाता है और खुद को नुकसान पहुंचाता है। अंत में हम आपको एक बात कहेंगे सच में डर लगेगा जैसा कभी नहीं लगा होगा। पहले हमारी तरफ से Talk To Me को 5 में से पूरे पांच स्टार्स। पहला असली डर से मुलाकात आंखों वाला नहीं, दिमाग वाला जो हम खुद बनाते हैं। दूसरा ये हाथ वाला कॉन्सेप्ट। क्या सोचकर बनाई है ये कहानी? तीसरा, बिना किसी फिल्टर के ब्रूटल सिनेमा बनाना। इस चीज के लिए तो पैसे देते हैं। चौथा भाई भूतिया विजुअल्स मतलब कहां से डायरेक्ट की है ऐसे सीन इमैजिन कर के भी डर लग जाए।
पांचवा उनकी एंडिंग क्लाइमेक्स जबरदस्त है। खेल की बाजी ही पलट गई। खिलाड़ी खुद शिकार बन गया। सच्चे हॉरर फैन हो तो इस सिनेमा को गलती से मिस मत करना। इसमें आपकी क्या राय हमें कॉमेंट में जरूर बताना।
यह भी पढ़े:
- Aditi-Siddharth: अदिति राव हैदरी ने गुपचुप रचाई दूसरी शादी, 400 साल पुराने मंदिर में लिए फेरे
- दुनिया के टॉप 10 सबसे लोकप्रिय एक्टर | Top 10 Most Pouplar Celebrities 2024
- Top 10 Most Expensive Valentines Day Gifts of Bollywood Actress