Famous Singers Who Got Rejected: दोस्तो आप सभी को गाने तो पसंद होंगे ही और आज के समय में बात करे तो बहुत सारे नए नए सिंगर उभरकर आ रहे है और आपका भी कोई न कोई फेवरेट सिंगर होगा ही तो दोस्तो आज की इस पोस्ट में हम आपको ऐसे सिंगर के बारे में बताने वाले है जिन्हे बेकार बताकर उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था और आज के समय में उनके गाने हर किसी को पसंद आते है तो चलिए जानते है।
तीन सिंगर जिनकी बेज्जती करके रिजेक्ट कर दिया
1. Neha Kakkar
दरअसल 2006 में जब नेहा कक्कड़ पहली बार अपना गाना Indian Idol 2 में परफॉर्म करने के लिए गई तो इनका गाना सुनकर अन्नू मलिक ने बहुत ज्यादा बेज्जती करके रिजेक्ट कर दिया था लेकिन आज नेहा कक्कड़ खुद उस शो को चलाती है और काफी अच्छा गाती भी है। आप कॉमेंट में जरूर बताना आपको नेहा कक्कड़ के गाने पसंद है या नही?
2. Emiway Bantai
जब Emiway Bantai India’s Got Talent में पहली बार ऑडिशन देने गए थे तब इन्होंने बहुत अच्छे से परफॉर्म किया था और लोगो को भी इनका rap काफी अच्छा लगा था लेकिन फिर भी इनका Selection नही हुआ लेकिन जब 2018 में Rappers के बीच जो कंट्रोवर्सी हुई थी उसी समय से इनका नाम मानो आसमान छू गया हो और आज वो इतने फेमस है कि उन्हें Gully Boy जैसी फिल्मों में भी काम मिल चुका है। क्या आपको भी Emiway Bantai के गाने अच्छे लगते है कॉमेंट में जरूर बताएगा।
3. Jubin Nautiyal
जब Jubin Nautiyal को पहली बार अपने गाने को स्टेज पर परफॉर्म करने का मौका मिला तो इन्होंने काफी अच्छी आवाज़ों के साथ परफॉर्म किया लेकिन शो के जज सोनू निगम ने इनकों साफ साफ मना कर दिया लेकिन आज ये हर किसी के फेवरेट सिंगर की लिस्ट में आते है और आज Jubin Nautiyal के गाने को हर कोई पसंद करता है। Jubin Nautiyal को आज के समय में बड़े बड़े सिंगर के साथ Compare किया जाता है। क्या आप भी Jubin Nautiyal के फैन है कॉमेंट में जरूर बताएगा।
यह भी पढ़े: Top 10 Most Popular Big Boss Contestants
दुनिया के 5 खतरनाक जानलेवा कुत्ते
दोस्तो आज के इस पोस्ट में हमने तीन सिंगर के बारे में बताया है जिनको अपमान करके उन्हे रिजेक्ट (Singers Who Got Rejected) कर दिया था। अगर आपको इनके बारे में जानकर अच्छा लगा है तो इस पोस्ट शेयर जरूर करे और अपना फेवरेट सिंगर कॉमेंट में जरूर बताएं और ऐसी ही मजेदार पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट TheHindiFact का नोटिफिकेशन चालू कर ले।
धन्यवाद।
Homepage | Click Here |
Follow Google News | Click Here |
Join Telegram Channel | Click here |