जादूगर सुहानी शाह का जीवन परिचय | Suhani Shah Biography in Hindi

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Suhani Shah Biography in Hindi: दोस्तो आज हम बात करने वाले एक दिमाग पढ़ने वाली लड़की की जो आसानी से किसी का भी दिमाग पढ़ सकती है। इस लड़की का नाम सुहानी शाह है। सुहानी शाह किसी के भी मन की बात आसानी से जान लेती है। सुहानी शाह को हाल ही में आपने न्यूज चैनल पर जरूर देखा होगा वहा भी यह अपनी कला का प्रदर्शन कर रही थी और सुहानी शाह की यह कला देखकर सब लोग हैरान रह गए क्योंकि दिमाग में क्या चल रहा है यह जान लेना कोई आसान नहीं हैं। दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम आपको सुहानी शाह के जीवन परिचय और इससे जुड़ी रोचक बाते बताने वाले है।।

सुहानी शाह जीवन परिचय(Suhani Shah Biography In Hindi)

नामसुहानी शाह
जन्म तिथि29 जनवरी 1990
जन्म स्थानउदयपुर, राजस्थान
उम्र32 वर्ष
धर्महिन्दू
राशिकुंभ
राष्ट्रीयताभारतीय
प्रसिद्ध कलालोगों का दिमाग पढ़ने की कला
होम टाउनउदयपुर
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
पेशामैजिशियन (जादूगर)
टैटूसुहानी ने अपने दाहिने हाथ पर शांति, विश्वास, प्रेम और मुस्कराते हुए इमोटिकॉन के डिजाइन का टैटू बनवाया है।

सुहानी शाह परिवार(Suhani Shah Family Details)

पिताचंद्रकांत शाह
मातास्नेहलता शाह
पतिसुहानी शाह की शादी नहीं हुई है
भाई-बहनएक बड़ा भाई है
बॉयफ्रेंडनहीं है

शारीरिक विशेषताएं(Physical Status)

शरीर का रंगगोरा, और चमकदार
शरीर का आकारफिट
आंख का रंगकाला
लंबाई5 फुट 4 इंच
बालो का रंगभूरा
वजन57 किलो

सुहानी शाह नेटवर्थ(Suhani Shah Networth, Income)

सुहानी शाह की इनकम की बात करे तो फीलाल के समय में वह बहुत ज्यादा फेमस हो चुकी है उनके यूट्यूब चैनल पर 3.47 million से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है तो इनके यूट्यूब इनकम की बात करे तो यह यूट्यूब से 20 से 30 लाख आसानी से कमा लेती है और इनकी इंस्टाग्राम पर अच्छी fan following है इनके इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से भी ज्यादा follower है तो इंस्टाग्राम से भी सुहानी शाह लाखो रुपए कमाती है और अन्य काम जैसे शो करती है और कई बिजनेस चलाती है तो हम सभी का मिलाकर इनकी नेटवर्थ की बात करे तो इनकी नेटवर्थ 3 से 5 करोड़ हो सकती है।

सैलरी4 से 5 लाख
इनकम स्त्रोतयूट्यूब, इंस्टाग्राम, शो फीस और अन्य चीजे
नेटवर्थ3 से 5 करोड़

यह भी पढ़े: बागेश्वर धाम महाराज का जीवन परिचय

सुहानी शाह कार कलेक्शन(Suhani Shah Car Collection)

CarBMW और Ford Ecosport

सुहानी शाह पसंदीदा और प्यारी चीजें(Suhani Shah Favourite Things)

फेवरेट रंगहरा और बैंगनी
फूडगुलाब जामुन और रस मलाई
सिंगरB Praak और Gippy Grewal
घूमने का स्थानकुल्लू मनाली
एक्टररणदीप हुडा
एक्ट्रेसप्रियंका चोपड़ा और सारा अली खान
आदतेंडांस, घूमना और शॉपिंग
मनपसंद जानवरकुत्ते

सुहानी शाह की जीवन की कहानी(Suhani Shah Life Story in Hindi)

सुहानी शाह का जन्म 29 जनवरी को सन 1990 में उदयपुर राजस्थान के मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था। सुहानी शाह के पिता का नाम चंद्रकांत शाह है और उनकी माता का स्नेहलता शाह है। सुहानी शाह के पिता एक फिटनेस ट्रेनर है और इनकी माता गृहणी है। सुहानी का एक बड़ा भाई भी है जिसका विवाह हो चुका है। सुहानी ने 7 साल की उम्र से ही अपने कैरियर पर ध्यान देना शुरू कर दिया था।

सुहानी शाह की पढ़ाई

सुहानी का परिवार राजस्थान से गुजरात शिफ्ट होने के कारण सुहानी की प्रारंभिक शिक्षा गुजरात में ही हुई। सुहानी शाह ने खुद कई जगह सोशल मीडिया में बताया है कि उन्होंने कोई पढ़ाई नहीं की उन्होंने जो भी पढ़ाई की है वो खुद ही की। क्योंकि जब यह अपनी प्रारंभिक शिक्षा कर रही थी तब सुहानी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा को बीच में ही छोड़ दिया था क्योंकि इन्हें जादू करना अच्छा लगता था और फिर पढ़ाई छोड़कर जादू की कला को सीखने पर ध्यान देना शुरू कर दिया। सुहानी ने इस कला को 2 साल में सीखा था। सुहानी ने जादू की कला का ज्ञान भी गुजरात से ही प्राप्त किया था।

यह भी पढ़े: Kiara Advani का जीवन परिचय

सुहानी शाह कैरियर

सुहानी शाह ने 7 साल की उम्र से ही अपने कैरियर पर ध्यान देना शुरू कर दिया था। इन्हे बचपन से जादू की कला का इतना शोक था कि इन्होंने उसे ही अपना कैरियर बना लिया और फिर उन्होंने इसी कला के दम पर पहला स्टेज शो 22 अक्टूबर 1997 को ठाकोरभाई देसाई हॉल अहमदाबाद गुजरात में किया था। जिसके बाद इस शो ने सुहानी को इतना फेमस कर दिया था कि लोग भी सुहानी के जादू को देखकर हैरान हो जाते थे और फिर धीरे धीरे इनकी वीडियो वायरल होती गई। सुहानी शाह अब तक बहुत सारे शो भी कर चुकी है बड़े बड़े एक्टर और एक्ट्रेस उनकी यह कला को देखकर हैरान रह गए।

सुहानी शाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट और भारतीय दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर जैसे बड़े बड़े कलाकारों के सामने अपनी कला का प्रदर्शन किया है जिससे देखकर वो लोग भी हैरान रह गए। सुहानी शाह पिछले साल संदीप महेश्वरी ने भी अपने चैनल पर उनको इनवाइट किया था और TED Talks ने भी उनको इनवाइट किया था और वहा भी लोगो ने उनसे बहुत सारे सवाल पूछे और अपनी कला का भी प्रदर्शन किया। लोग उनकी मन की बात जानने की कला को देखकर हैरान रह गए।

जब सुहानी शाह की यह मन के बात जानने की कला फेमस होती जा रही थी तब कुछ लोगो ने इस कला को जूठा बताया था कि “यह सब झूठ है जिन लोगो के यह मन की बात बता रही है वह सब इनके ही लोग है ऐसा कुछ कहने लग गए थे” लेकिन सुहानी ने भी बड़े बड़े शो में जाकर और न्यूज चैनल पर आकर उन सब लोगो को मुंह तोड़ जवाब दे दिया। हाल ही में आप सुहानी शाह बहुत ज्यादा वायरल हो रही है उन्होंने लाइव बड़े बड़े न्यूज चैनल पर अपनी इस कला का प्रदर्शन किया।

यहां तक की सुहानी ने लाइव वीडियो कॉल पर एक मनुष्य को मन की बात बता दी थी और यह वीडियो कॉल न्यूज चैनल पर लाइव थी जिसको देखने के बाद किसी को विश्वास भी नहीं हो रहा था ऐसा भी  हो सकता है। इन सभी के चलते वह भारत की पहली ऐसी महिला बन गई है जो दिमाग की बात को पढ़ सके। जिसको लोगो ने एक नाम दिया “Mind Reader Suhani Shah”. सुहानी शाह अपने कठिन परिश्रम के कारण ही वह आज इस मुकाम पर है।

सुहानी शाह की किताब(Suhani Shah Book Name)

सुहानी शाह ने अपनी इस कला के उपर एक किताब भी लिखी है जिसका नाम “अनलीश योर हिडन पॉवर्स(Unleash Your Hidden Powers)” है। सुहानी शाह ने इसमें लोगों के विचारों को पढ़ने और उनके सोचने के तरीके को समझने के लिए मानव व्यवहार और मनोवैज्ञानिक तकनीकों के सिद्धांतों को जादू के साथ जोड़ा है। सुहानी ने अपनी इस कला को बहुत सी अच्छी जगह में भी इस्तेमाल किया है और लोगो की मदद भी की है। जिसके चलते उन्हें काफी पुरस्कार भी मिले है।

सुहानी शाह अवार्ड(Suhani Shah Award)

सुहानी शाह ने अपनी इस कला के माध्यम से कई सारे अवार्ड भी जीते है। सुहानी को ऑल इंडिया मैजिक एसोसिएशन द्वारा जादूपरी के उपाधि से सम्मानित किया जा चुका हैं। सुहानी को कई लोग जादूपरी के नाम से जानते है तो कई लोग “Mind Reader Suhani”, “दिमाग पढ़ने वाली” आदि के नाम से जानते है।

यह भी पढ़े: एमसी स्टेन का जीवन परिचय

सुहानी शाह कैसे मन की बात जान लेती है?

सुहानी शाह ने खुद बताया है कि वो कैसे लोगो की बात जान लेती है। सुहानी शाह ने बताया है कि वह लोगो से कुछ भी प्रश्न या फिर task करने को देती है और फिर वह उसके फैक्ट और बॉडी के हावभाव को देखकर पता लगा लेती है कि वह क्या सोच रहा है और साथ सुहानी ने बताया कि वह जिसका भी mind read करती है वह उसे बातो ही बातो में उलझा देती और उसके मन की बात जान लेती है। उन्होंने यह भी कहा है कि यह कोई अनोखी शक्ति नहीं है और न ही कोई जादू। यह सिर्फ एक कला है जिसको हर कोई सिख सकता है मैने भी इसे सीखा है। ऐसा सुहानी ने खुद बताया है सोशल मीडिया पर और न्यूज चैनल पर।

सुहानी शाह के बारे में रोचक तथ्य(Unknown Facts About Suhani Shah)

  • जब सुहानी शाह ने पहला शो किया था तब उनके शो में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला उपस्थित थे।
  • सुहानी शाह एक पेट लवर है उन्होंने अपने घर पर दो Pet भी पाले हुए है जिसकी फोटो आपको बहुत बार सुहानी के इंस्टाग्राम पर देखने को मिल गई होगी।
  • सुहानी शाह ने बताया है कि जब उन्होंने पढ़ाई छोड़कर जादू सीख रही थी तब लोगो ने सुहानी के माता पिता को खूब कहा था कि यह तुम्हारी लड़की क्या कर रही है। सब लोग सुहानी के इस काम को छोटा काम मानते थे लेकिन सुहानी ने किसी की बात न सुनकर अपने लक्ष्य पर ध्यान दिया और इसलिए आज वो इस मुकाम पर है।
  • सुहानी ने सोशल मीडिया पर बताया है कि उनकी English अच्छी नही थी लेकिन उन्होंने खुद ही इसे सीखा है।
  • सुहानी को कई टीवी शो में भी दिखाया गया है और Indian Idol Season 12 में भी नजर आई थी।
  • सुहानी ने बड़े बड़े एक्टर जैसे अनुपम खेर, करीना कपूर और भी अन्य एक्टर के दिमाग को पढ़ा है।
  • जब सुहानी शाह संदीप महेश्वरी के चैनल पर आई थी तब संदीप महेश्वरी ने भी सुहानी का दिमाग पढ़ दिया था।
  • 2020 में सुहानी Amazon Prime की Series “Breathe in the Shadows” में दिव्यांका के रूप में भी दिखाई दी थी।
  • अप्रैल 2020 में, सुहानी ने अपनी कला दिखाने और लोगों का मनोरंजन करने के लिए जूम वीडियो कॉल के माध्यम से 300+ लोगों के लिए अपना पहला डिजिटल शो आयोजित किया था
  • सुहानी ने बताया है कि वह इतनी फेमस तब हुई थी जब कोरोना आया था उस समय उनके शो बंद हो गए थे और उनके पास पैसे कमाने का कोई ऑप्शन नहीं था तब फिर उन्होंने यूट्यूब चैनल शुरू किया और उस पर वीडियो डालने लगी जिसके बाद वह धीरे धीरे फेमस होती गई।
Suhani Shah InstagramClick Here
Suhani Shah YoutubeClick Here

यह भी पढ़े: सिद्धार्थ मल्होत्रा का जीवन परिचय

FAQ(Suhani Shah Biography in Hindi)

सुहानी शाह का जन्म कहां हुआ था?

उदयपुर, राजस्थान

सुहानी शाह की उम्र कितनी है?

32 वर्ष

सुहानी शाह की नेटवर्थ कितनी है?

3 से 5 करोड़।

सुहानी शाह के बॉयफ्रेंड का नाम क्या है?

सुहानी शाह ने बताया है कि उनका कोई बॉयफ्रेंड नहीं है।

सुहानी शाह के माता-पिता का नाम क्या है?

पिता का नाम चंद्रकांत शाह और माता का नाम स्नेहलता शाह है।

निष्कर्ष(Suhani Shah Biography in Hindi)

दोस्तो आज के इस पोस्ट में हमने आपको सुहानी शाह के जीवन परिचय(Suhani Shah Biography in Hindi) और सुहानी शाह से जुड़ी पूरी जानकारी दी है। हमें आशा है कि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी है तो इसको शेयर जरूर करे और ऐसे ही मजेदार पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट TheHindiFact का नोटिफिकेशन चालू कर ले।
धन्यवाद।

HomepageClick Here
Follow Google NewsClick Here
Join Telegram ChannelClick here

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!