Top 10 Most Expensive Valentines Day Gifts of Bollywood Actress: वैलेंटाइन डे है और हमारे बॉलीवुड कपल्स इस दिन को सेलिब्रेट न करें ऐसा तो हो ही नहीं सकता। आज का दिन बॉलीवुड का हर कपल कर रहा है सेलिब्रेट और सभी दे रहे हैं एक दूसरे को एक्सपेंसिव वैलेंटाइन डे गिफ्ट। आखिर किस सेलेब्रिटी ने अपने पार्टनर को क्या दिया है बताएंगे आपको आज के इस पोस्ट में।
Top 10 Most Expensive Valentines Day Gifts of Bollywood Actress
1. Arbaaz Khan to Sshura Khan
सबसे पहले शुरुआत करते हैं बी टाउन के न्यूली वेड कपल के बारे में। अरबाज खान आज का दिन चारों खान के साथ लंदन में स्पेंड कर रहे हैं और इस दिन पर अरबाज ने कियारा को लंदन में ही एक आलीशान विला गिफ्ट किया है और यह विला लंदन की महंगी प्रॉपर्टी में से एक है जिसकी कीमत ₹40 करोड़ है।
2. Aditya Roy Kapur to Ananya Pandey
ये कपल भी अब अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर चुका है और कई बार दोनों को एक साथ स्पॉट भी किया गया है और दोनों ने इस बार वैलेंटाइन डे को बाली में किया है सेलिब्रेट और आदित्य ने इस दिन पर अनन्या को गूची का बैग गिफ्ट किया है जिसकी प्राइस ₹40 लाख है।
3. Virat Kohli to Anushka Sharma
विराट और अनुष्का जल्द ही एक बार फिर से बनने वाले हैं पैरेंट्स और अब विराट अपने सारे कामों से ब्रेक लेकर फैमिली को ही टाइम दे रहे हैं। विराट ने अनुष्का और वामिका के साथ किया वेलेन्टाइन डे को सेलिब्रेट और इस मौके पर इन्होंने वामिक और अनुष्का को डायमंड नेकलेस गिफ्ट किया है, जिसकी प्राइस ₹7 करोड़ है।
4. Nupur Shikhare to Ira Khan
न्यूली वेड, ईरा और नुपुर ने भी शादी के बाद पहला वैलेंटाइन डे किया एक दूसरे के साथ सेलिब्रेट और नुपुर ने ईरा को इस खास दिन पर दुनिया की सबसे महंगी रेड वाइन गिफ्ट की है, जिसकी प्राइस ₹60 लाख है।
5. Vicky Kaushal to Katrina Kaif
इस कपल को मिलता है सभी की ओर से बहुत प्यार और दोनों जहां भी जाते हैं सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लेते हैं। विक्की ने कटरीना के लिए वैलेंटाइन डे पर सरप्राइज पार्टी थ्रो की और साथ ही कटरीना को इन्होंने एक प्राइवेट यॉट गिफ्ट किया है, जिसमें वो अपने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ पार्टी कर सकती हैं और इस यॉट की प्राइस ₹14 करोड़ है।
6. Karan Kundra to Tejasswi Prakash
बिग बॉस के बाद ये कपल सभी का फेवरेट बन चुका है और सभी को यही इंतजार है कि कब ये दोनों शादी करेंगे। इस बात को लेकर तो दोनों ने कभी कोई खुलासा नहीं किया। इस बार दोनों ने वैलेंटाइन डे को गोवा में सेलिब्रेट किया और करण ने तेजस्वी को गिफ्ट में टिसॉट की वॉच दी है जिसकी प्राइस ₹13 लाख है।
7. Arjun Kapoor to Malaika Arora
मलाइका और अर्जुन हर स्पेशल मोमेंट को एक साथ सेलिब्रेट तो करते हैं लेकिन ये कपल कब शादी करेगा इसका है सभी को इंतजार। इस साल दोनों ने वैलेंटाइन डे को स्विजरलैंड में किया है सेलिब्रेट और अर्जुन ने मलाइका को गिफ्ट में डोल्से गबाना के ग्लासेज गिफ्ट किए जिनकी प्राइस ₹4 लाख है।
8. Ranbir Kapoor to Alia Bhatt
रणबीर ने भी अपने सारे कामों से ब्रेक लेकर किया। वैलेंटाइन डे को अपनी बेटी राहा और वाइफ आलिया के साथ सेलिब्रेट और इस मौके पर उन्होंने आलिया और राहा को गिफ्ट में एक फरारी कार गिफ्ट दी, जो उन्होंने खास तौर पर कस्टमाइज करवाई है और इस कार की प्राइज ₹5 करोड़ है।
9. Siddharth Malhotra to Kiara Advani
शादी के बाद इस कपल ने भी अपना पहला वैलेंटाइन डे एक साथ सेलिब्रेट किया है और इस दिन पर सिद्धार्थ ने कियारा को कोई एक्सपेंसिव गिफ्ट तो नहीं दिया लेकिन उन्होंने अपने सारे काम से ब्रेक लेकर कियारा के साथ अपना पूरा टाइम स्पेंड किया है और कियारा के लिए वही एक्सपेंसिव गिफ्ट है।
10. Shahrukh Khan to Gauri Khan
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपनी वाइफ को पैम्पर करने में कोई कमी नहीं रहने देते और इस दिन पर उन्होंने गौरी को ऐसा गिफ्ट दिया है कि देखने वाले भी हो गए हैरान। एसआरके ने गौरी को वैलेंटाइन डे पर प्राइवेट जेट गिफ्ट किया है, जिसकी प्राइस ₹110 करोड़ है।
11. Hrithik Roshan to Saba Azad
ऋतिक और सबा कब शादी करेंगे ये तो किसी को नहीं पता लेकिन दोनों हर स्पेशल दिन को करते हैं एक साथ सेलिब्रेट और वैलेंटाइन डे पर ऋतिक ने सबा को सब्यासाची की डिजाइन की हुई साड़ी गिफ्ट की है जिसकी प्राइज अब ₹12 लाख है।
12. Nick Jonas to Priyanka Chopra
अंत में बात करते हैं हमारी देसी गर्ल के बारे में। प्रियंका और निक ने अपनी बेटी मालती के साथ लंदन में किया। इस दिन को सेलिब्रेट और निक ने प्रियंका को गिफ्ट में एक पेंटिंग दी है जिसमें उनकी फैमली पिक्चर बनी हुई है और इस पेंटिंग की प्राइज है ₹20 लाख है।
यह भी पढ़े:
- Aditi-Siddharth: अदिति राव हैदरी ने गुपचुप रचाई दूसरी शादी, 400 साल पुराने मंदिर में लिए फेरे
- दुनिया के टॉप 10 सबसे लोकप्रिय एक्टर | Top 10 Most Pouplar Celebrities 2024
- Team India के 3 सबसे अमीर क्रिकेटर | TOP 3 Richest Indian Cricketers
दोस्तों ये थी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के एक्सपेंसिव वैलेंटाइन डे गिफ्ट(Top 10 Most Expensive Valentines Day Gifts of Bollywood Actress). आपको इस वैलेंटाइन डे पर क्या मिला है ये हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा और साथ ही ये भी बताइएगा कि इन सेलेब्रिटीज में से किसका गिफ्ट आपको सबसे ज्यादा पसंद आया और ऐसी ही मजेदार जानकारी के लिए हमारी साइट का नोटिफिकेशन चालू कर ले।