700 रुपए से कैसे बनाई करोड़ों की कंपनी | Vikesh Shah Story In Hindi

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Vikesh Shah Story in Hindi:
दोस्तो कभी कभी हमारी मेहनत हमे इस मुकाम तक ले जाती है की जिसके बारे में हम उम्मीद भी नहीं लगा सकते. ऐसा ही कुछ हुआ Vikesh Shah नाम के एक व्यक्ति के साथ. दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको Vikesh Shah की कहानी बताने वाले है कैसे उनकी किस्मत एकदम चमक गई तो चलिए जानते है.

Vikesh Shah ने महज 18 साल की उम्र से ही मुंबई में एक छोटी सी केक की दुकान पर काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने उस दुकान पर 700 रुपए महीने की कमाई की ओर केवल 2 साल के अंदर मैनेजर के पद पर पहुंच गए.

इसके तुरंत बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी और 2007 में अपना खुद का कॉरपोरेट कैटरिंग खोली और “The Happiness Deli” नाम की एक बेकरी शुरू कर दी.

दरअसल उन्होंने उस वक्त भारत में पेस्ट्री और Desserts की लोकप्रियता को भाप लिया और उसी चीज को फॉलो करते हुए Pancake Quick Service Chain खोलने का फैसला किया और 2017 में उन्होंने अपना पहला Outlet मुंबई में खोला.

99 रुपए में Pancake बेचने के कारण Shop का नाम 99Pancakes पड़ गया और 2018 और 2019 के दौरान भारत में उन्होंने 65 नए स्टोर खोले जिनका रेवेन्यू 2020 में 16 करोड़ रुपए था.

यह भी पढ़े: 12 साल के इस लड़के ने इस Skill से कमाए करोड़ों

Amazon कैसे कर रहा है आपसे ठगी

Candy Crush करा रहा है करोड़ों की कमाई

दोस्तो आपको (Vikesh Shah Story in Hindi) जानकर कैसा लगा हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएगा और ऐसी ही अपडेट के लिए हमारी साइट का नोटिफिकेशन चालू कर ले  और आपका जो भी सवाल है वो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो.
धन्यवाद।


WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

2 thoughts on “700 रुपए से कैसे बनाई करोड़ों की कंपनी | Vikesh Shah Story In Hindi”

Leave a Comment

error: Content is protected !!