Bollywood 3 Most Powerful Families:
दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे तीन बॉलीवुड परिवार के बारे में बताने वाले है जिन्होंने अपनी मेहनत के दम बॉलीवुड में लोकप्रियता हासिल की है अभी के समय में उनका परिवार बॉलीवुड पर राज करता है तो चलिए जानते है उन तीन बॉलीवुड के लोकप्रिय परिवार के बारे में.
बॉलीवुड के सबसे जाने माने वाले परिवार(Bollywood 3 Most Powerful Families)
1. बच्चन परिवार
बच्चन परिवार की मशहूरता से तो हर कोई वाकिफ है. अमिताभ बच्चन के इस परिवार बॉलीवुड को एक से बढ़के एक फिल्मे दी है. अमिताभ बच्चन ने 1970 के दशक में बॉलीवुड में लोकप्रियता हासिल कर ली थी. उन्होंने अपने टैलेंट और कड़ी मेहनत पर यह मुकाम हासिल किया है. आज वो अपने शो “कोन बनेगा करोड़पति” के नाम से जाने जाते है. उनके परिवार में कई लोकप्रिय अभिनेता है जैसे की ऐश्वर्या राय बच्चन, तेजी बच्चन, हरिवंश राय बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन.
2. कपूर परिवार
जब से बॉलीवुड शुरू हुआ तब से कपूर परिवार बॉलीवुड पर राज करता आ रहा है. हाल ही में अभी कपूर परिवार में एक न्यू मेंबर शामिल हुआ है. आपको पता ही होगा की अभी कुछ दिनों पहले आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने शादी की है और बॉलीवुड में कपूर परिवार सबसे शक्तिशाली और मशहूर परिवार है इस परिवार से कई बड़े बड़े सितार आए है.
जैसे कि पृथ्वीराज कपूर, त्रिलोक कपूर, राज कपूर, शम्मी कपूर, शशि कपूर, रणधीर कपूर, ऋतु नंदा, रीमा कपूर, ऋषि कपूर, राजीव कपूर, आदित्य राज कपूर, कुणाल कपूर, करण कपूर, संजना कपूर, करिश्मा कपूर, करीना कपूर, रणबीर कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी, साशा आग़ा, निखिल नंदा, अरमान जैन, शिवानी कपूर, आदर जैन. यह परिवार ऐसे ही दिग्गज कलाकारों से भरा है. इसीलिए इस परिवार को बॉलीवुड में सबसे ज्यादा लोकप्रियता हासिल है.
3. सलमान खान का परिवार
सलमान खान के परिवार को बॉलीवुड में हमेशा से सबसे शक्तिशाली परिवार माना जाता है. ऐसा कोई ही होगा जो सलमान खान और उनके परिवार को न जानता हो. जैसा की हम लोग जानते ही है बॉलीवुड में सलमान खान का सिक्का चलता है. सलमान खान ने काफी मेहनत करके यह लोकप्रियता हासिल की है. उनका सबसे फेमस शो बिग बॉस ने लोगो के दिलो को छू लिया. आज भी यह शो बहुत ज्यादा लोकप्रिय है. आज के समय में उनका परिवार बॉलीवुड में राज करता है.
यह भी पढ़े: 99% लोग नही जानते सुशांत राजपूत की ये बाते
MS Dhoni Networth, Bike & Car Collection
शाहरुख की फिल्म “Dunki” से जुड़ी कुछ रोचक बातें
दोस्तो आपको इन तीनो परिवार के बारे में जानकर कैसा लगा हमे कॉमेंट में जरूर बताएगा. आपका इनमे से कोनसा फेवरेट एक्टर है वो भी जरूर बताएगा और ऐसी ही अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट का नोटिफिकेशन चालू कर ले. आपका जो भी सवाल है नीचे दिए गए कॉमेंट सेक्शन में पूछ सकते हो.
धन्यवाद।
2 thoughts on “बॉलीवुड के 3 सबसे शक्तिशाली परिवार | Bollywood 3 Most Powerful Families”