अभी तक पेट्रोल और डीजल के व्हीकल सबसे ज्यादा चलते आ रहे है। लेकिन धीरे धीरे इलेक्ट्रिक व्हीकल का क्रेज बढ़ते जा रहा है। और ऐसा कहा जा रहा है की आने वाले समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पेट्रोल और डीजल से चलने वाले व्हीकल्स को पूरी तरह से रिप्लेस कर देंगे। फिर उनका क्या होगा जिनको पेट्रोल की स्मेल बोहोत अच्छी लगती है जी हां दोस्तो आज मैं आपको इस के बारे में बताने वाला हूं की उनका क्या होगा जिनको पेट्रोल की स्मेल(smell) अच्छी लगती है।
जानिए फोर्ड कंपनी के बारे में…
फोर्ड कंपनी एक अमेरिकन ऑटोमेकर कंपनी है। जिसने हाल ही में एक इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है। जिस कार का नाम है मस्टैंग मच-ई जीटी। और इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 59000 डॉलर ( करीब 45 लाख रुपए ) है। यह इलेक्ट्रिक कार इतनी पावरफुल है कि 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार महज 3.8 सेकेंड में पकड़ लेती है। और इस कार को एक बार चार्ज करने पे यह 435 किलोमीटर के करीब चलती है। कंपनी ने इस कार के लिए एक मजेदार और अमेजिंग परफ्यूम बनाया है।
आखिर क्यों बनाया पेट्रोल की स्मेल वाला परफ्यूम जानिए..
जी हां दोस्तो आपने देखा होगा की बोहोत से ऐसे कार ड्राइवर या फिर कार के मालिकों है जिनको पेट्रोल की स्मेल बोहोत अच्छी लगती है। जयाद्तर लोगो को मैने भी देखा जिनको पेट्रोल की स्मेल बोहोत अच्छी लगती है और आपको यह बात जानकर बोहोत हसी आएगी की मुझे भी पेट्रोल की स्मेल थोड़ी थोड़ी अच्छी लगती है लेकिन ज्यादा भी नहीं लगती है। कुछ लोगो को तो पेट्रोल की स्मेल बोहोत अच्छी लगती है। इसी वजह से फोर्ड (Ford) कंपनी ने एक परफ्यूम बनाया है जिसका नाम है Ford Mustang Mach Eau. दोस्तो यह परफ्यूम स्पेशली उन इलेक्ट्रिक व्हीकल मालिको और ड्राइवरों के लिए बना है जिनको पेट्रोल की खुशबू बोहोत अच्छी लगती है और वो पेट्रोल की स्मेल को मिस करते है।
यह भी पढ़े :- 95% लोग BMW को ग़लत पढ़ते हैं | BMW Fact In Hindi
Mach-Eau में खास क्या है जानिए..
फोर्ड ने इस फ्यूल की बोतल का डिजाइन वैसा बनाया है जैसा कि आपने पेट्रोल पंप पर लगी पेट्रोल और डीजल मशीन का देखा होगा। इसके भी साइड में वैसे पाइप लगाई गई हैं जैसा कि पेट्रोल मशीन में लगी होती है। और इसके अंदर परफ्यूम की मात्रा 50ml हैं। बोतल पर एक दौड़ते हुए घोड़े का लोगो लगा हुआ है। और ऐसा ही लोगो इस इलेक्ट्रिक कार के फ्रंट ग्रिल पर लगा हुआ है। और सबसे मजेदार बात यह है परफ्यूम का कलर भी पेट्रोल के कलर से मिलता हुआ है। और यह परफ्यूम आपको फोर्ड की मस्टैंग मच-ई जीटी कार में ही देखने को मिलेगा। फोर्ड कंपनी ने कहा है की इस परफ्यूम को वैसे नहीं बेचेगी। यह परफ्यूम सिर्फ इस इलेक्ट्रिक कार में ही आपको मिलेगा।
अगर आपको यह कार को खरीदना है तो आप फोर्ड कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते है।
जानिए मस्टैंग मच-ई जीटी कार की खासियत..
फोर्ड द्वारा बनाई गई यह बेहद पावरफुल इलेक्ट्रिक कार है। इसमें 480 हॉर्सपावर जितनी ताकत है। और इसकी सेफ्टी की बात की जाए तो इसमें सेफ्टी के लिए कार के अंदर चारों तरफ एयरबैग्स दिए गए हैं। और इसमें बोहोत सारी अमेजिंग और जरूरी चीजे दी गई है जैसे की रियर डोर में चाइल्ड सेफ्टी, ऑटो डिमिंग रियरव्यू मिरर, टायर प्रेशर मॉनीटर सिस्टम, रियर विंडो डिफ्रॉस्टर और वाशर, SOS पोस्ट क्रैश अलर्ट सिस्टम ये सभी अमेजिंग और जरूरी चीजे उपलब्ध कराई गई है।
यह भी पढ़े :- क्या हुआ जब इस शख्स ने इतने ट्रैफिक रूल्स तोड़े कि पुलिस ने थमाया 2 मीटर लंबा चालान
दोस्तो आपको ये इंटरेस्टिंग परफ्यूम कैसा लगा कॉमेंट सेक्शन में जरूर बताएगा और यह भी बताएगा की क्या आपको भी पेट्रोल की स्मेल अच्छी या फिर बोहोत अच्छी लगती है। और ऐसे ही Amazing Fact जानने के लिए हमारी साइट The Hindi Fact के Notification Bell पर किल्क कर लें ताकि आपको हमारे नये Fact का सबसे पहले Update मिल जाए।
ध्यनवाद।