Fact About RRR Movie Flag:
RRR Movie जिसने रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस में धूम मचा दी और अब तक लगभग 1000 करोड़ रुपए कमा चुकी है लेकिन क्या आप लोग ये जानते है की RRR फिल्म में जो झंडा दिखाया गया है वो ऐसा वैसा झंडा नहीं है बल्कि वो इंडिया का सबसे पहला अनौपचारिक झंडा था.
ये झंडा Madam Bhikaji Cama और Shyamji ने डिजाइन किया था जैसा की आप लोग जानते है कि RRR फिल्म में Independence से पहले का टाइम दिखाया गया है और ये झंडा भी आजादी से पहले का ही था.
लगभग सन 1906 में यह झंडा बना था और इस झंडे के जरिए से RRR मूवी के Makers ये दिखाना चाह रहे है कि ये जो कहानी है RRR फिल्म की वो आजादी से पहले की ओर 1906 के बाद की है.

RRR फिल्म में जो झंडा दिखाया गया है वो तीन रंगों का है. जिसमे हरा रंग, पीला रंग और लाल रंग को इस्तेमाल किया गया है और साथ ही इस झंडे के बीच में वंदे मातरम् लिखा हुआ है और ऊपर आठ कमल के फूल बने हुए है और इसके साथ ही नीचे के साइड में एक चांद बना हुआ और एक सूरज बना हुआ है.
इस झंडे के बाद से कई अलग अलग तरीके के झंडे बने इंडिया के जैसे की 1906 में अलग झंडा था, 1907 में अलग, 1917 में अलग, 1921 में अलग, फिरसे 1931 में बदल दिया गया, इसके बाद इसे 1947 में बदल दिया गया और इस झंडे के बारे में आपको NCERT की बुक में मिल जाएगा.
यह भी पढ़े: Real Story RRR Movie in Hindi
99% लोग नहीं जानते RRR फिल्म की सच्चाई
दोस्तो आपको RRR फिल्म कैसी लगी हमे कॉमेंट में जरूर बताएगा(Fact About RRR Movie Flag) और ऐसी ही अपडेट के लिए हमारी साइट का नोटिफिकेशन चालू कर ले. आपका जो भी सवाल है नीचे दिए गए कॉमेंट सेक्शन में पूछ सकते हो.
धन्यवाद।