India Playing 11 3rd ODI: तीसरे वनडे की प्लेइंग 11 पर बहुत बड़ी खबर आई चार युवाओं की एंट्री, चार सुपरस्टार्स की विदाई जी हां अब टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत चुकी है अब खोने को तो कुछ है नहीं आप सब कुछ पा चुके हैं एक मैच हार भी जाएंगे कोई दिक्कत है नहीं लेकिन आपको चैंपियन ट्रॉफी के लिए अपने सारे खिलाड़ियों की तैयारियों को परखना है तो ऐसे में अभी तक क्या था कि हम जो अपनी एकदम सबसे तगड़ी टीम थी उसे खिला रहे थे।
उसके बीच में भी हमने जैसवाल को भी मौका दे दिया हमने वरुण चक्रवर्ती को भी मौका दे दिया और देख लिया कि किस्में कितना दम है कौन कितने पानी में है अब लेकिन हमारे पास चैंपियन ऑफी से पहले सिर्फ और सिर्फ एक मौका और बाकी है 12 तारीख को जो तीसरा वनडे इंग्लैंड के खिलाफ होने जा रहा है उसमें हम अपने बाकी के जो बेंच स्ट्रेंथ है उसको टेस्ट कर सकते हैं।
और खबर सामने आ रही है कि ऐसा किया जाएगा तीसरे वनडे की प्लेइंग 11 से चार खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा और चार खिलाड़ियों की एंट्री होगी इनमें से वोह भी खिलाड़ी हैं जिनको या तो एक मौका मिला है या तो एक और मौका अभी तक पूरी सीरीज में नहीं मिल पाया है तो कौन-कौन से व खिलाड़ी हैं किसे मौका दिया जा सकता है कौन बाहर बैठ सकता है चलिए जानते है।
Playing 11 Prediction
सबसे पहले तो जो खबर सामने आ रही है वो ये है कि शुभमन गिल को इस मैच में आराम दिया जाएगा लगातार दो मैच उनके हो गए हैं बढ़िया उन्होंने परफॉर्मेंस भी कर दिया है बढ़िया फॉर्म में दिख रहे हैं कोई दिक्कत नहीं है तो गिल को आराम दिया जाएगा वो आउट रहेंगे और जैसवाल उनकी जगह पर इन हो सकते हैं क्योंकि एक ही मौका उनको अभी तक इस सीरीज में दिया गया था डेब्यू किया था उन्होंने कुछ खास डेब्यू में वो कर नहीं पाए थे।
ऐसे में उनको थोड़ा सा और एक मैच प्रैक्टिस दी जाएगी इंग्लैंड के खिलाफ ताकि आप अपने आपको और ज्यादा कितने पानी में है आप जरा देख पाए और अच्छी पुख्ता तैयारी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कर पाए तो ये पहला बदलाव होगा इसके बाद दूसरा बदलाव केएल राहुल जो कि विकेट कीपिंग भी कर रहे हैं बल्लेबाजी कर रहे हैं बल्लेबाजी में कुछ खास दोनों ही मैच में वो कर नहीं पाए तो उनके जगह पर उनको आराम दिया जाएगा कि आप बाहर बैठिए।
अब जरा रिषभ पंत की बारी है उनको जरा टेस्ट करते हैं क्योंकि केएल राहुल ने बहुत ज्यादा निराश किया है विकेट कीपिंग में भी और बैटिंग में भी कुछ खास नहीं कि दोनों मैचों में ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अगर ऋषभ पंत फॉर्म में रहेंगे तो इंडिया के लिए आसानी होगी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में अपनी Playing 11 तैयार करने में कि उनको पता रहेगा कि कौन फॉर्म में था कौन नहीं था तो ऋषभ पंत जो है वो आएंगे और KL राहुल बाहर जाएंगे।
ऋषभ पंत विकेट कीपिंग करते नजर आएंगे इसके बाद अगला बदलाव एक और बदलाव यह संभावित है कि अक्षर पटेल को आराम दिया जाएगा और उनकी जगह पर वाशिंगटन सुंदर को भी ट्राई किया जाएगा क्योंकि सुंदर चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में है और उनको मौका देकर एक बार यह देखा जाएगा कि कैसा ऑलराउंड परफॉर्मेंस उनका है क्योंकि अक्षर पटेल भी ऑलराउंडर है और साथ ही साथ वाशिंगटन सुंदर भी ऑलराउंडर हैं।
हालांकि अक्षर पटेल बेहतर ऑलराउंडर हैं उन्होंने अपनी बैटिंग स्किल्स भी बहुत ज्यादा इंप्रूव की हैं और बॉलिंग तो अच्छी है ऐसे में उनको आराम दिया जाएगा कि आपका परफॉर्मेंस हमने देख लिया है बढ़िया है कोई दिक्कत नहीं है अब जरा वाशिंगटन सुंदर को ट्राई करते हैं तो यह तीसरा बदलाव।
और उसके बाद चौथा बदलाव होगा अशदीप सिंह को भी मौका दिया जाएगा वनडे में वह आएंगे और मोहम्मद शमी को आराम इसलिए दिया जाएगा क्योंकि जो खबरें सामने आ रही है कि जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से फिट है नहीं तो ऐसे में मोहम्मद शमी ही टीम इंडिया को लीड करेंगे पेस अटैक को लीड करेंगे चैंपियंस ट्रॉफी में तो इंडिया कोई रिस्क लेना नहीं चाहती है तो तीसरे वनडे में शमी को आराम दे दिया जाएगा कि अब आपकी कोई जरूरत है नहीं अभी हमने सीरीज भी जीत ली है आपकी बॉलिंग भी देख ली है अब आप अपनी तैयारी कीजिए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आपको आराम दिया जाता है।
अर्शदीप सिंह को ट्राई किया जाएगा कि जरा वनडे में अर्शदीप क्या कर सकते हैं उनको जरा 10 ओवर हम देकर देखते हैं तो यह चार संभावित बदलाव तीसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में रहेंगे और यह बदलाव होते हैं तो टीम कैसी रहेगी देख लीजिए
India Playing 11 3rd ODI Match
रोहित शर्मा, यशस्वी जैसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह यह हमारी प्लेइंग इलेवन रही। ऐसे में आप बताइए कि क्या यही प्लेइंग 11 होनी चाहिए या फिर इसके अलावा कुछ इसमें बदलाव होना चाहिए आपकी प्लेइंग इलेवन क्या है कमेंट करके बता दीजिए। ऐसी ही जानकारी के Whatsapp Group Join कर ले।
यह भी पढ़ें:
- Rohit Sharma का करियर हुआ खत्म, Champions Trophy में नहीं रहेंगे कप्तान
- India vs England 2025 3rd ODI: आखिरी मैच में हुए 2 बड़े बदलाव, कब होगा मैच शुरू जानिए
- IND VS ENG: KL Rahul के साथ नाइंसाफी, ऋषभ के साथ साजिश, एक ने बिगाड़ा पूरा खेल
For English Cricket News: Click Here