Queen Elizabeth II Lifestyle:
दोस्तो आज के समय दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका को और सबसे ताकतवर आदमी अमेरिका के राष्ट्रपति को माना जाता है लेकिन क्या आप जानते है दूसरे विश्व युद्ध से पहले तक दुनिया का सबसे ताकतवर देश ब्रिटेन को और दुनिया के सबसे ताकतवर व्यक्ति ब्रिटेन के राजा को माना जाता था और उसकी मौत के बाद जब उसकी बेटी वहां की रानी बनी तो उसको दुनिया का सबसे शक्तिशाली व्यक्ति माना जाने लगा।
लेकिन समय के साथ साथ दुनिया के ज्यादातर देश जिससे ब्रिटेन की महारानी अब बस नाम की ही महारानी ही रह गई। दोस्तो आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे ब्रिटेन की Queen Elizabeth Lifestyle के बारे में और जानेंगे महारानी की असली ताकत के बारे में।
Table of Contents
महारानी एलिजाबेथ का इतिहास(History of Queen Elizabeth II)
ब्रिटेन की महारानी का जन्म 19 अप्रैल 1926 को ब्रिटेन के राज परिवार में हुआ और उनका निधन 8 सितंबर 2022 को हुआ था। ज्यादातर लोग ब्रिटेन की महारानी को Queen Elizabeth के नाम से जानते है जबकि उनका पूरा नाम Elizabeth Alexandra Mary Windsor है। अपने पिता की मौत के बाद 6 फरवरी 1952 को Elizabeth को ब्रिटेन की महारानी चुना गया। उस समय वह केवल 26 साल की थी। लेकिन क्या आप लोग जानते हैं कि ब्रिटेन की महारानी United Kingdom के अलावा कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की भी महारानी है?

साथ ही साथ वह 12 देश जो उनके रानी बनने के बाद आजाद हुए वह उनकी भी रानी है जिसने शामिल है Antigua and Barbuda, the Bahamas, Barbados, Belize, Grenada, Jamaica, Papua New Guinea, St. Kitts and Nevis, St. Lucia, St. Vincent and the Grenadines, the Solomon Islands, and Tuvalu. इतना ही नहीं वो commom wealth देशों की Head भी है।
जिसमें भारत भी शामिल है तो आप समझ सकते हैं कि वह केवल UK की ही नहीं बल्कि दुनिया के बहुत से देशों की आज भी रानी है। चाहे वह देश एक डेमोक्रेसी को ही क्यों न चुन चुका हो। वैसे तो ब्रिटेन एक डेमोक्रेटिक देश है लेकिन फिर भी वहां महारानी को कुछ ऐसी ताकत मिली है जो किसी डेमोक्रेटिक देश में किसी को नहीं मिल सकती हैं।
यह भी पढ़ें: MS Dhoni Networth, Bike & Car Collection, Lifestyle Story In Hindi
Queen Elizabeth II Biography in Hindi
नाम (Name) | एलिजाबेथ एलेक्जेंड्रा मैरी |
जन्मदिन (Birthday) | 21 अप्रैल 1926 लंदन, इंग्लैंड |
मृत्यु की तारीख (Date of Death) | 08 सितम्बर 2022 |
मृत्यु की जगह (Place of Death) | लंदन, इंग्लैंड |
उम्र (Age) | 96 साल (साल 2022) |
गृह नगर (Hometown) | लंदन, इंग्लैंड |
शिक्षा (Educational) | घर पर ही पढाई की थी |
धर्म (Religion) | चर्च ऑफ इंग्लैंड और चर्च ऑफ स्कॉटलैंड |
लम्बाई (Height) | 5 फीट |
वजन (Weight) | 55 किलो |
बालो का रंग( Hair Color) | सफेद |
आँखों का रंग (Eye Color) | नीला |
नागरिकता (Citizenship) | ब्रिटिश |
कुल संपत्ति (Net Worth) | 145 मिलियन डॉलर |
वैवाहिक स्थिति Marital Status | विधवा |
शादी की तारीख (Marriage Date) | साल 1947 |
पेशा (Occupation) | यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की रानी और राष्ट्रमंडल की प्रमुख |
महारानी एलिजाबेथ से जुड़ी रोचक बाते(Unknown Facts About Queen Elizabeth II)
- पहला तो महारानी कॉन्स्टिट्यूशन से ऊपर है और उनको किसी तरह के कानून का पालन करने की कोई जरूरत नहीं है।
- आप लोगों को जानकर हैरानी होगी कि महारानी को दुनिया भर में किसी भी देश में जाने के लिए पासपोर्ट की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि महारानी के पास कोई पासपोर्ट है ही नहीं बल्कि ब्रिटेन के सारे पासपोर्ट महारानी के नाम से ही Show किए जाते हैं।
- वह ब्रिटेन की हेड ऑफिस स्टेट भी हैं जिसके कारण उनको वह सारी फैसिलिटीज दी जाती है जो किसी भी हेड ऑफिस स्टेट को मिलती है।
- जब भी वह किसी और देश में जाती है तो उस देश को पहले से ही इनफॉर्म किया जाता है। इतना ही नहीं महारानी को ड्राइविंग के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं है क्योंकि ड्राइविंग लाइसेंस भी महारानी के नाम पर ही Show किया जाता है।
- साथ ही साथ उनको अपनी गाड़ी पर नंबर प्लेट लगाने की भी कोई जरूरत नहीं है। असलियत में महारानी को किसी भी तरह की किसी आईडेंटिटी की कोई जरूरत ही नहीं है।
- वैसे आपको जानकर हैरानी होगी कि ब्रिटेन की महारानी को अपना टैक्स न देने की छूट है, पर वह ऐसा नहीं करती हैं और अपने सारे tax को देती है लेकिन यह तो महारानी की ताकत का एक छोटा सा नमूना है.
- अगर महारानी चाहे तो वह किसी भी युद्ध को शुरू और खत्म कर सकती हैं। यहां तक कि वह न्यूक्लियर युद्ध भी छेड़ सकती है। शायद दुनिया में बहुत से लोग नहीं जानते होंगे कि इंग्लैंड की महारानी वहां के लोगों को बिना पूछे जंग की घोषणा कर सकती हैं।
- महारानी को UK में किसी भी कानून के ऊपर माना जाता है जिसके कारण उन पर कोई भी मुकदमा नहीं चलाया जा सकता। साथ ही साथ किसी और देश में भी उन पर ऐसा करना नामुमकिन है। इसका मतलब वह दुनिया की किसी भी देश में किसी तरह का कोई क्राइम कर दें और उन पर किसी भी तरह का कोई मुकदमा नहीं चलेगा।
- ऐसा बिल्कुल नहीं है कि महारानी किसी भी देश में या अपने देश के कानून का पालन नहीं करती है बल्कि वह अपनी छवि को लेकर बहुत Carefull रहती है और वह ज्यादातर रूल्स का पालन करती है(Queen Elizabeth II Lifestyle).
- आपको जानकर हैरानी होगी कि ब्रिटेन के लोगों को वहां का नागरिक नहीं बल्कि राजशाही से जुड़ा एक विषय माना जाता है तो अगर महारानी चाहे तो किसी को भी गिरफ्तार करवा सकती हैं और अगर वह चाहे तो किसी की प्रॉपर्टी को सील भी करवा सकती है।
- महारानी को किसी को भी सजा देने का अधिकार है और कोई भी उनको पूछने वाला नहीं होगा क्योंकि वह उनके अधिकार क्षेत्र में आता है और अगर महारानी के खिलाफ कोई कुछ करना भी चाहे तो वह ऐसा नहीं कर पाएगा क्योंकि महारानी कानून और संविधान से ऊपर हैं।
- इतना ही नहीं अगर ब्रिटेन की सरकार प्राइम मिनिस्टर या पार्लियामेंट महारानी को रोकना चाहे या फिर उनकी ताकत में कुछ कमी करना चाहे तो वह ऐसा बिल्कुल नहीं कर सकते हैं क्योंकि महारानी बिना किसी राय की पार्लियामेंट को भंग कर सकती हैं और प्राइम मिनिस्टर को हटाकर अपनी मर्जी से किसी को भी नया प्राइम मिनिस्टर बना सकती हैं।
- वैसे अब आप सोच रहे होंगे कि महारानी के पास इतनी ताकत आती कहां से है तो हम आपको बता दें कि महारानी ब्रिटिश आर्मी के Commander Chief भी है और वहां का हर एक सोल्जर Crown की सेवा करने की कसम खाता है और किसी चीज की नहीं। महारानी किसी तरह के कानून को नहीं बनाती है। बल्कि वह पार्लियामेंट द्वारा बनाए गए कानून पर लास्ट मोहर लगाती है।
- महारानी चर्च ऑफ इंग्लैंड की Head भीं है। महारानी के पास इतनी ताकत होने के बाद भी उन्होंने आज तक कुछ ऐसा नहीं किया है जो उनकी इमेज को पब्लिक में खराब करें। महारानी कभी भी पॉलिटिक्स से सीधे रुप से नहीं जुड़ी होती है लेकिन कोई भी प्रधानमंत्री हो। उनके बहुत से फैसलों के पीछे महारानी का हाथ होता है।
- और किसी भी देश के साथ ब्रिटेन के कैसे संबंध होंगे। यह महारानी के बेहतरीन छवि के दम पर ही तय किया जाता है। असलियत में ब्रिटेन की महारानी और शाही परिवार की असली ताकत यही है कि वह अपने विचारों को कभी भी सोशल नहीं होने देते हैं और ना ही वह किसी राजनैतिक Event से सीधा जुड़े रहते हैं और हम आपको बता दें कि महारानी चाहे तो वह ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री को भी हटा सकती हैं और वहां की पार्लियामेंट को भी भंग कर सकती है।
यह भी पढ़ें: Bata कैसे बनी India की No. 1 Brand?
Queen Elizabeth II Family

Queen के पिता का नाम है George. Queen की माता का नाम है Elizbeth Angela. Queen के छह भाई है जिनका नाम John, David, Patrick, Michael और Alexander. Queen की बहन का नाम है Prince Margaret और उनके पति का नाम Prince Philip है। Queen के 3 बेटे है जिनका नाम Charles, Edward और Andrew हैं। इनकी एक बेटी भी है जिनका नाम Anne है।
महारानी एलिजाबेथ II वंशज
Children Name | जन्म | विवाह की तिथि | जीवनसाथी | उनके बच्चे | उनके नाती-पोते |
---|---|---|---|---|---|
चार्ल्स, वेल्स के राजकुमार | 14 नवम्बर 1948 | 29 जुलाई 1981 तलाक 28 अगस्त 1996 | लेडी डाएना स्पेन्सर | राजकुमार विलियम, कैम्ब्रिज के ड्यूक वेल्स के राजकुमार हैरी | कैम्ब्रिज के राजकुमार जॉर्ज कैम्ब्रिज की राजकुमारी शार्लट |
ऐनी, प्रिंसेस रॉयल | 15 अगस्त 1950 | 14 नवम्बर 1973 तलाक 28 अप्रैल 1992 | मार्क फिलिप्स | पीटर फिलिप्स ज़ारा फिलिप्स | सावन्ना फिलिप्स आइला फिलिप्स मिआ टिन्डल |
राजकुमार एंड्रू, यॉर्क के ड्यूक | 19 फरवरी 1960 | 23 जुलाई 1986 तलाक 30 मई 1996 | सारा फर्ग्यूसन | यॉर्क की राजकुमारी बियैट्रिस यॉर्क की राजकुमारी यूजीनी | |
राजकुमार एडवर्ड, वेसेक्स के अर्ल | 10 मार्च 1964 | 19 जून 1999 | सोफी, वेसेक्स की काउंटेस | लेडी लुईज़ विंडसर जेम्स, वाइकाउंट सेवर्न |
Queen Elizabeth II Income(Queen Elizabeth II Lifestyle)
माना जाता है कि शाही परिवार की Income के तीन जरिए है। आमदनी का पहला जरिया है Sovereign Grant. दूसरा Pre V Purse और तीसरा Dewchies.
Sovereign Grant के मुताबिक शाही परिवार ने एक समझौते के तहत अपनी सारी शक्ति और अधिकार ब्रिटेन के पार्लियामेंट को सौप दिया थे। ब्रिटेन सरकार शाही परिवार को Crown State की शक्ति का उपयोग करके आने वाले मुनाफे यानी की जो सरकार को मुनाफा होता है उसका 15% हिस्सा हर 2 साल में शाही परिवार को देता है।
Pre V Purse शाही परिवार की राजगद्दी पर बैठने वाले राजा या महारानी की Personal Income होती है। ये उनके परिवार के खर्चों को पूरा करने के लिए होता है और इस समय Queen Elizabeth को Pre V Purse के चलते 18443 Hectar जमीन मिली हुई है और इस जमीन के उपर घर बने हुए है और इतना ही नहीं खाली जमीन पर खेती भी होती है। जहा उनको काफी आमदनी होती है। जमीन और घरों से जो भी Income होती है वो सारी की सारी महारानी को सौंप दी जाती है।
अब बात करते तीसरे इनकम जरिए Dewchies की। ब्रिटेन में जब राजतंत्र था तब देश Dewchies में बटा हुआ था जिस पर शाही परिवार का अधिकार होता था। तब से यह फैसिलिटी आज भी जारी है इस समय इंग्लैंड में 2 dewchies है पहला Carnival और दूसरा Lenchaster.
इसमें Carnival से जो पैसा आता है वो शाही परिवार के पास चला जाता है और हर साल करीब करीब महारानी 10 से 15 हजार करोड़ रुपए कमा लेती है।
यह भी पढ़ें: Mehendipur Balaji मंदिर का रहस्य
Queen Elizabeth II Networth(Queen Elizabeth II Lifestyle)
रिपोर्ट के अनुसार इनकी नेटवर्थ 88 बिलियन डॉलर यानी कि 88 अरब डॉलर है जो कि इंडियन रूपया के हिसाब से बनते है 60,000 करोड़ रुपए।
Queen Elizabeth Home(Queen Elizabeth Lifestyle)

दोस्तो Queen Elizabeth और इनका परिवार Buckingham Palace में रहता है और यह दुनिया का सबसे ज्यादा महंगी जगह है। यह Palace सिर्फ और सिर्फ रॉयल फैमिली के रहने के लिए ही बनाया गया है और इसको 1703 में बनाया गया था। Buckingham Palace का कंस्ट्रक्शन साल 1703 में शुरू हुआ था और साल 1705 में पूरा हुआ। लेकिन बाद में यहां बहुत से बदलाव हुए और बहुत से नए construction काम भी करे गए।
अगर इसके Area की बात करे तो यह Palace कुल 77 Square Meter की Area में फैला हुआ है यानी Buckingham Palace को 8 लाख 28 हजार Square Feet पर बनाया गया हैं। Buckimgham Palace में total 5 floors है और इन 5 floors के पैलेस में आठ लिफ्ट लगाए गए है।
इस पैलेस में एक गार्डन और एक स्विमिंग पूल भी है यहां पर कुल 775 कमरे है जिनमे 19 State rooms, 52 Royal and guest bedrooms, 188 staff bedrooms, 92 offices और 78 bathrooms और इस palace में हजारों लोगो का स्टाफ काम करता है और Buckingham Palace की Price 2022 के हिसाब से 5 billion dollars यानी की इंडियन रुपए की देखे तो 40000 करोड़ रुपए।
Queen Elizabeth II Cars Collection
Queen Elizabeth के पास एक Bentley State Limousine है जिसकी प्राइस है 15 मिलियन डॉलर्स और इंडिया में इसकी कीमत है 12 करोड़ रुपए। इसके अलावा इनके पास एक Jaguar Diamler Super Eight भी है जिसकी कीमत है एक लाख डॉलर्स और इंडिया में इस कार की कीमत है 70 लाख रुपए।

Queen के पास एक 1948 Rollce Royace Phantom 4 भी है। जिसकी कीमत 1.1 मिलियन डॉलर्स और इंडिया में इस कार की कीमत है 9 करोड़ रुपए। Queen के पास एक 2006 Jaguar Xtype State कार भी है जिसकी कीमत 24000 US $ और इंडिया में इस कार की कीमत है 20 लाख रुपए। इसके अलावा इनके पास एक Range Rover Landoulet भी है जिसकी कीमत 3 लाख डॉलर्स है और इंडिया में इसकी कीमत 3 करोड़ रुपए हैं।
इसके अलावा इनके पास एक 1986 Jaguar Diamler Double Six भी है जिसकी कीमत 35000 डॉलर्स और इंडिया में इस कार की कीमत 24 लाख रुपए। इनके पास एक 1987 Landrover Defender भी है जिसकी कीमत है 50,000 डॉलर्स और इंडिया में इस कार की कीमत 35 लाख रुपए है। इसके अलावा भी इनके पास बहुत सारी गाड़ियां है। इनकी पूरी car collection की कीमत 35 करोड़ से भी ऊपर है।
यह भी पढ़ें: 10 Amazing Facts About Brahmastra
FAQ(Queen Elizabeth II Lifestyle)
एलिजाबेथ यूनाइटेड किंगडम और अन्य राष्ट्रमण्डल प्रजाभूमियों की महारानी थीं।
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय
महारानी ब्रिटेन के अलावा 14 राष्ट्रमंडल क्षेत्रों की रानी हैं।
अपने 70 साल के शासनकाल के दौरान, एलिजाबेथ ने 1961, 1983 और 1997 में तीन बार भारत आई।
96 वर्ष (1926-2022)
- 19 Interesting Facts About Earth In Hindi
- जानवरो से जुड़े 10 गजब के तथ्य
- दिमाग हिला देने वाले मनोविज्ञान तथ्य
निष्कर्ष(Queen Elizabeth II Lifestyle)
दोस्तो आज की इस पोस्ट में हमने आपको Queem Elizabeth Biography बताई है अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है तो इसको शेयर जरूर करे और ऐसी ही मजेदार इनफॉर्मेशन के लिए वेबसाइट का नोटिफिकेशन चालू कर ले।
धन्यवाद।
Homepage | Click Here |
Follow Google News | Click Here |
Join Telegram Channel | Click here |