Why Blind People Wear Black Glasses:
दोस्तो आपने देखा होगा की अंधे लोग हमेशा काला चश्मा पहनकर रखते है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि वह ऐसा क्यों करते है. दरअसल उनकी आंखे दूसरे लोगो को Uncomfortable कर सकती है. जिस वजह से वो अपनी आंखो को काले चश्मे से हमेशा छुपाकर रखते है ताकि दूसरे लोग Uncomfortable न हो. हालांकि यह एक कारण है धूप का चश्मा पहनने का. लेकिन इसके कई और कारण भी है. आए जानते है उनके बारे में
Table of Contents
नेत्रहीन लोग क्यों पहनते हैं काला चश्मा(Why Blind People Wear Black Glasses)
नजर को बढ़ाने के लिए
अंधे लोगो के बारे में आमतौर पर यह माना जाता है कि उन्हें बिल्कुल भी दिखाई नहीं देता लेकिन ऐसा नहीं है. कुछ अंधे लोग पूरी तरह से अंधे नही होते यानी वे कुछ चीजों को देख तो सकते है पर उन्हें पहचान नही सकते. ऐसे कई लोग है जो कानून अंधे है लेकिन वह कुछ दूरी तक देख सकते है. कुछ विशेष चश्मे है जो इन लोगो को बेहतर देखने में मदद करते है.
आंखो को धूप से बचाना
दूसरे लोगो की तरह अंधे लोगो को भी सूरज की खतरनाक किरणों से अपनी आंखो को बचाने के लिए चश्मे की जरूरत पड़ती है.
उदाहरण के लिए अगर यूवी किरणों से लंबे समय तक संपर्क बना रहे तो कॉर्निया में सूजन, मोतियाबिंद और यहां तक की ऑक्यूलर कैंसर हो सकता है. क्योंकि अंधे लोगो को यह पता ही नहीं चलता की उनकी आंखे यूवी किरणों के संपर्क में है या नही. इसलिए उन्हे चश्मा पहनना और भी जरूरी हो जाता है.
कुछ अंधे लोग नियमित चश्मे पहनते है जो हानिकारक यूवी को रोकते है और उसके असर को कम करते है. जबकि कुछ लोग Custommade Shades पहनते है. जो की कुछ खास रंगो से उनकी आंखों को बचाता है. जिन रंगो के लिए उनकी आंखे सवेदनशील होती है. आंखो को शारीरिक खतरों से बचाना के लिए एक सामान्य व्यक्ति जब अपनी तरफ कुछ आते हुए देखता है तो वो आसानी से झुककर या फिर अपनी आंखे बंद करके अपनी आंख में कुछ जाने से बचा सकता है.
लेकिन अंधे लोगो के पास पेड़ो की टहनियां किचन में कैबिनेट के दरवाजे और धूल से खुदको बचाने के लिए कोई साधन नही होते इसीलिए उनके लिए चश्मा पहनना ज़रूरी है. दूसरो को सूचित करने के लिए ताकि लोगो को यह पता लग सके कि वो अंधे है. वह एक छड़ी भी साथ में लेकर चलते है. ताकि उनके आसपास के लोग सतर्क रहे.
अजीब न दिखना
अंधे लोग काला चश्मा इसलिए भी पहनते है ताकि उनके आसपास के लोगो को अजीब न लगे. खासकर जब वह किसी से बात कर रहे हो. क्योंकि अंधे लोग लगातार दूसरे व्यक्ति की तरफ नहीं देख पाते. इसलिए वह काला चश्मा पहनते है. दोस्तो कुछ लोग जन्म से ही अंधे होते है और कुछ लोग जीवन की घटनाओं की वजह से अपनी आंखे खो देते है. जिस वजह से वो अपनी आंखो को ढककर रखते है.
यह भी पढ़े : KGF Chapter 2 से जुड़े 7 अनोखे तथ्य
गुजराती लोग कैसे करते है अमेरिका में राज
अगर कोई इंसान ब्लैक होल में गिर जाए तो क्या होगा
दोस्तो आपको इस फैक्ट के बारे में जानकर कैसा लगा हमे कॉमेंट सेक्शन जरूर बताएगा और ऐसी ही अपडेट के लिए हमारी साइट का नोटिफिकेशन चालू कर ले और आपका जो भी सवाल है नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.
धन्यवाद।
2 thoughts on “अंधे लोग काला चश्मा क्यों पहनते है? | Why Blind People Wear Black Glasses?”