दुनियाभर में ना जाने कितनी ही तरह की कंपटीशन(प्रतियोगिता) होती रहती है, फिर वो जानवरों में हो या इंसानो में। जैसे मिसवर्ल्ड , मिसयूनिवर्स , मिस्टर हैंडसम जैसे खूबसूरती को परखने वाले कंपटीशन(प्रतियोगिता) के बारे में आपने जरूर सुना होगा कुछ ऐसे कंपटीशन(प्रतियोगिता) जानवरों में भी होते हैं जैसे कि क्यूट डॉग क्यूट कैट।
देखिए खूबसूरती तक तो ठीक था लेकिन क्या आपने कोई बदसूरती को परखने वाला कंपटीशन(प्रतियोगिता) का नाम सुना है जी हां दोस्तो यह सच है कि दुनिया में ऐसे भी कुछ कंपटीशन होते है उनमें से एक है The World’s Ugliest Dog.
सन 2015 में यह खिताब जिस कुत्ते को दिया गया उसका नाम है क्वासिमोडो (Quasimodo). अब इसे Ugliest Dog क्यों कहा गया क्योंकि यह जन्म से ही छोटे धड़ के साथ पैदा हुआ था बाकी यह डॉग बहुत हेल्दी(Healthy) हैं और जिसने इसे पाला। इसी वजह से उस पालने वाले को $1500 का इनाम भी दिया गया था।

इस डॉग की मालकिन का नाम मेगन ब्रेनार्ड है जिन्होंने इसके बारे में बात करते हुए कहा कि उनका डॉग उन्हें एक पेट फाइंडिंग साइट से मिला था और उसके बाद वह अपने डॉग को कई तरह के कंपटीशन में हिस्सा दिलवा चुकीं हैं लेकिन कभी वह कोई खिताब नहीं जीत पाया और यह पहली बार है कि उसे उसके ख़ास गुणों की वजह से खिताब मिला है उन्हें इस बात की ख़ुशी है कि उनके डॉग का नाम सबसे बदसूरत डॉग कि लिस्ट में शामिल हुआ है।
यह भी पढ़े :- दुनिया का सबसे निडर ( बेख़ौफ़ ) जानवर कौन है !
क्या इसके पहले तक इंटरेस्टिंग फैक्ट आपको पता था और अगर नहीं पता था तो कमेंट सेक्शन में जरूर लिखेगा और ऐसे ही Amazing Fact जानने के लिए हमारी साइट The Hindi Fact के Notification Bell पर किल्क कर लें ताकि आपको हमारे नये Fact का सबसे पहले Update मिल जाए।
4 thoughts on “दुनिया का सबसे बदसूरत डॉग कोनसा है | Which is the ugliest dog in the world”